पद्मश्री कलावती देवी की 36वीं पुण्यतिथि पर भव्य शोभायात्रा एवं सम्मानोत्सव 23 नवम्बर को

समापन समारोह में 23 नवम्बर को सफल भाषण प्रतियोगिता और बाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा:प्रधानाचार्य

रानीगंज (अररिया)।

पद्मश्री कलावती देवी जी की 36वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य शोभायात्रा और सम्मानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 23 नवम्बर 2024 को कलावती स्नातक महाविद्यालय, रानीगंज (अररिया) में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए तीन प्रमुख कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं:

  1. भव्य शोभायात्रा – यह यात्रा प्रातः 9:00 बजे से कलावती स्नातक महाविद्यालय छात्रावास परिसर से शुरू होगी। इसमें कक्षा 5वीं से ऊपर के छात्र-छात्राएं अपने स्कूल ड्रेस में शामिल हो सकते हैं।
  2. पद्मश्री कलावती देवी मेमोरियल भाषण प्रतियोगिता – यह प्रतियोगिता कक्षा 6वीं से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी। भाषण के विभिन्न विषयों में छात्रों को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, जिनमें “संघर्ष, संकल्प और सफलता की प्रेरक कहानी” से लेकर “पद्मश्री कलावती देवी का योगदान और उनकी विरासत” तक शामिल हैं।
  3. बाल प्रतिभा सम्मान – कक्षा 5वीं से 10वीं तक के बच्चों को पिछले अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक भी शामिल होंगे। आयोजन के समापन समारोह में 23 नवम्बर को सफल भाषण प्रतियोगिता और बाल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दयानंद राउत, प्रधानाचार्य, कलावती स्नातक महाविद्यालय ने सभी विद्यालयों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी की अपील की है।

Leave a Reply