ठनका से हुई मौत पर परिजनों को अनुदान राशि दी गई

दैनिक समाज जागरण अमित कुमार नोखा रोहतास

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि नोखा रोहतास

रोहतास जिला अंतर्गत नोखा नगर परिषद नोखा के ठेकही बलीरामपुर गांव में आकाशीय बिजली से मौत के बाद परिजनों को मुआवजा की राशि दी गई। इसकी जानकारी देते हुए सिओ मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि ठेकही बलरामपुर गांव में जाकर अनुदान राशि परिजनों को दी गई। ज्ञात हो कि 24 जून को घर के पास नाली की सफाई करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ठेकही बलीरामपुर गांव निवासी आरबीसीह की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। जिसको लेकर के मुआवजा राशि 15 दिन बाद उनके परिजनों की दी गई। इस मौके पर परिजनों को चेक देते हुए अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया, बीड़ीओ अतुल गुप्ता,नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिह,उपसभापति धनजी सिंह,वार्ड सदस्य तेज नारायण चौधरी सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे। वहीं घटना को लेकर के सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ ने कहा कि अंचलाधिकारी की तत्परता से इतनी जल्दी परिजनों को अनुदान राशि दी गई। इसको लेकर के सिओ अधिकारियों को धन्यवाद दी है।