ग्रेट इंडिया टेक्सटाइल शो का हुआ शुभारंभ*
17 नवम्बर तक चलेगा शो,हो रही बुनकर और व्यापारियों की भीड़


समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
=======
बरेका के सूर्य सरोवर के सामने इंटर कालेज खेल मैदान में तीन दिवसीय ग्रेट इंडिया टेक्सटाइल शो का शुभारंभ राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और कैट के प्रदेश महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र ने किया।शो में साड़ी उत्पादन करने वाली कई आधुनिक मशीनों का प्रदर्शन हुआ।पावरलूम,हैंडलूम साड़ी की बुनाई और ड्राइंग करने वाली मशीनों का राज्य मंत्री और कैट प्रदेश महामंत्री अखिलेश मिश्र ने अवलोकन भी किया।श्री मिश्र ने कहा बुनकर भाइयों के लिए यह आयोजन बहुत ही खास है जिसके माध्यम से इन्हें नई तकनीक और मशीनों के बारे में जानने का मौका मिल पा रहा।वही उत्तर प्रदेश में पहली बार साड़ी बनाने की नई तकनीक मशीनों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं। वाराणसी बुनकर संघ की ओर से आयोजित शो में लगभग 50 स्टाल पर आधुनिक मशीनों को लगाया गया था जो जिले से आए बुनकरों ने देखा और उसके बारे में विस्तृत जानकारी ली।प्रदर्शनी में मुख्य रूप से योगेश दुबे,श्याम सुंदर गुप्ता, वेंकटेश्वर,त्रिभुवन नाथ शर्मा सहित अन्य व्यापारी और आयोजन समिति के लोग शामिल रहे।

Leave a Reply