ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन: पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण योग शिविर का शुभारंभ

समाज जागरण डेस्क नोएडा

ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के ( वीवीआईपी होम्स सोसायटी) मे आज पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण योग शिविर शुभारंभ हुआ। शिविर के पहले ही दिन 175 साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना , योग गीत , गहरे लम्बे स्वांस, ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से हुआ।

भारतीय योग संस्थान के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए श्री जवाहर लाल यादव कार्य कारिणी सदस्य दिल्ली प्रांत 2  के द्वारा आसन, प्राणायाम और ध्यान का सुंदर अभ्यास  कराया गया। योग सामग्री दंत मंजन, उबटन, अमृत पेय के बारे में भी साधकों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री योगेश शर्मा प्रधान दिल्ली प्रांत 2 द्वारा संस्थान का परिचय, मधुमेह रोग के कारण और योग मंजरी के अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बहुत ज्ञानवर्धक चर्चा की गई। इसके साथ ही नए केन्द्र प्रमुख श्री जोशी जी को भारतीय योग संस्थान का बैनर दिया गया।

इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के अधिकारी श्री रमाकांत जी, जिला प्रधान नोएडा   2, अभिषेक जी जिला मंत्री नोएडा 2 और श्री माता प्रसाद शुक्ला जी  जिला मंत्री नोएडा 3  और नोएडा 5 के सभी ज़िला, छेत्रीय अधिकारी  और केन्द्र प्रमुख भी मौजूद रहें। शान्ति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ आज पहले दिन का शिविर संपन्न हुआ। प्रोग्राम अत्यंत सफलता को देख नए साधकों का उत्साह जबरदस्त था।