आनंद कुमार.
समाज जागरण.
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी विकास खंड के नगवां गांव में आगामी 2 से 5 अप्रैल को होने वाली चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होना है. रविवार को नगवां गांव के गांधी मैदान में पांच कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कर भूमि पूजन किया गया.इस महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में स्वच्छ मन से हवन किया. अखिल भारतीय गायत्री परिवार के शिवकुमार सिंह, जमुना प्रसाद, डॉ. रामनाथ, डॉ. एचपी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रामदास कुशवाहा, सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को संपन्न कराते हुए कहा कि आज हमारे समाज के भिन्न -भिन्न लोगों के विचारों में प्रदूषण आ गया है. विचारों को शुद्ध करने के लिए यज्ञ के माध्यम से उनके शिक्षण को धारण कर सके. मनुष्य को कैसे सगुण बनाएं. सत्संग सेवा की भावना दान की प्रक्रिया इसके मुख्य उद्देश्य हैं. कार्यक्रम के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।