गुदरी बाजार घंटों जाम से खामियाजा भुगत रहे लोग, रोड पर लगाई जाती है दुकान

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज। नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुजरी बाजार में आए दिन जाम से परेशानियां बढ़ गई है। गुदरी बाजार में लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं। अधिकतर दुकानदार रोड को अतिक्रमण कर रखे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा रोड पर अतिक्रमण किए हुए कब्जा धारियों को हटाने का कोई पहल नहीं किया जा रहा है। जिस कारण हाल जस की तस है। बाजार से गुजरने वाले रास्ते में स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल , सरकारी दफ्तर, पुलिस स्टेशन अन्य जरूरी प्राइवेट, सरकारी कार्यालय है। लेकिन लोग जाम में घंटों फंसे रहते हैं।

जाम में फंसे लोगों ने बताया जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की कोई रुचि नहीं है। जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को ध्यान आकर्षित होना चाहिए। शनिवार को रमजान के महीने में लोग मार्केट में खरीददारी करने पहुंचे। वहीं 09 बजे बाद शहर के नेमचंद रोड, डेमार्केट, महावीर मार्ग, फलचौक, चूड़ीपटट्टी, पश्चिमपाली में जाम की समस्या से लोग परेशान दिखे। सभी सड़कों पर जाम की समस्या देखी गई।


शहर में बढ़ते वाहनों का दबाव तथा शहर की व्यस्ततम सड़क के किनारे वाहन पार्किंग, रोड पर दुकान लगाने से जाम की समस्या उतपन्न हो रही है।वहीं बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। शहर में मार्केटिंग, शॉपिंग, डाक्टर के पास आने वाले लोग सड़क पर किनारे में वाहन पार्किन करने से सड़क संकीर्ण से जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है।जिसका खामियाजा लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से भुगतना पड़ रहा है। जाम के कारण कई बार एम्बुलेंस व मरीज फंस कर परेशानी से गुजरना पड़ता है।

सबसे ज्यादा परेशानी सौदागर पटट्टी रोड, बाजार, चांदनी चौक से चारों दिशा निकलने वाली सड़क नेमचंद रोड, धर्मशाला रोड, चूड़ीपटट्टी चौक से मोहिउद्दीनपुर मजार चौक, पश्चिनपाली से इमली गोला चौक तक सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण करना,वाहन पार्किंग नहीं होने से सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है। वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान कहें जाम की समस्या चिंताजनक है। रोड पर लगाया गया विद्युत विभाग द्वारा पोल को हटाने का बजट बनाया गया है। तीन महीने के अंदर जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति दिलवाने का आश्वासन दिये है।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…