गुदरी बाजार घंटों जाम से खामियाजा भुगत रहे लोग, रोड पर लगाई जाती है दुकान

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज। नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुजरी बाजार में आए दिन जाम से परेशानियां बढ़ गई है। गुदरी बाजार में लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं। अधिकतर दुकानदार रोड को अतिक्रमण कर रखे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा रोड पर अतिक्रमण किए हुए कब्जा धारियों को हटाने का कोई पहल नहीं किया जा रहा है। जिस कारण हाल जस की तस है। बाजार से गुजरने वाले रास्ते में स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल , सरकारी दफ्तर, पुलिस स्टेशन अन्य जरूरी प्राइवेट, सरकारी कार्यालय है। लेकिन लोग जाम में घंटों फंसे रहते हैं।

जाम में फंसे लोगों ने बताया जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन की कोई रुचि नहीं है। जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन को ध्यान आकर्षित होना चाहिए। शनिवार को रमजान के महीने में लोग मार्केट में खरीददारी करने पहुंचे। वहीं 09 बजे बाद शहर के नेमचंद रोड, डेमार्केट, महावीर मार्ग, फलचौक, चूड़ीपटट्टी, पश्चिमपाली में जाम की समस्या से लोग परेशान दिखे। सभी सड़कों पर जाम की समस्या देखी गई।


शहर में बढ़ते वाहनों का दबाव तथा शहर की व्यस्ततम सड़क के किनारे वाहन पार्किंग, रोड पर दुकान लगाने से जाम की समस्या उतपन्न हो रही है।वहीं बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि शहर में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। शहर में मार्केटिंग, शॉपिंग, डाक्टर के पास आने वाले लोग सड़क पर किनारे में वाहन पार्किन करने से सड़क संकीर्ण से जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है।जिसका खामियाजा लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से भुगतना पड़ रहा है। जाम के कारण कई बार एम्बुलेंस व मरीज फंस कर परेशानी से गुजरना पड़ता है।

सबसे ज्यादा परेशानी सौदागर पटट्टी रोड, बाजार, चांदनी चौक से चारों दिशा निकलने वाली सड़क नेमचंद रोड, धर्मशाला रोड, चूड़ीपटट्टी चौक से मोहिउद्दीनपुर मजार चौक, पश्चिनपाली से इमली गोला चौक तक सड़क किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण करना,वाहन पार्किंग नहीं होने से सबसे ज्यादा जाम की स्थिति बनी रहती है। वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान कहें जाम की समस्या चिंताजनक है। रोड पर लगाया गया विद्युत विभाग द्वारा पोल को हटाने का बजट बनाया गया है। तीन महीने के अंदर जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति दिलवाने का आश्वासन दिये है।

  • शिक्षक कमलेश पांडेय को एक और राष्ट्रीय सम्मान
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा विकास खण्ड के कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय को उनके पर्यावरण शिक्षा तथा योग एवं प्राणायाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने “मन की बात” कार्यक्रम में सराहा जा चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर सूर्य क्रांति समूह द्वारा कमलेश के पर्यावरण के प्रति…
  • कानपुर में छात्रा के साथ दो बार बलात्कार कर भागे दबंग, शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
    सुनील बाजपेईकानपुर। यहां महिलाओं के साथ जारी छेड़खानी और बलात्कार के क्रम में हाई स्कूल हाई स्कूल की छात्रा को भी शिकार बना लिया गया।उसके साथ दो बार रेप करने वाले दबंग अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।प्राप्त विवरण के मुताबिक शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हाईस्कूल की छात्रा के साथ गांव के…
  • सभी देवी देवताओं को नगर भ्रमण करवाया गया समाज जागरण
    मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर।शुक्रवार चानो सदर हजारीबाग में श्री त्रिपुरारी मोहन सिंह द्वारा निर्मित शिव पार्वती मंदिर में यज्ञ के तीसरे दिन सभी देवी देवताओं का पूजन एवं अधिवास का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद हवन का कार्यक्रम हुआ। तदोपरांत सभी देवी देवताओं का नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकालकर किया गया।…
  • ओ.पी.एम.हायर से.स्कूल के अर्नव पर्नवार ने किया शहडोल का नाम रोशन
    बरगवां (शहडोल)।छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस कारण राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव…
  • एकादशमुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक
    विजय तिवारीअमलाई।एकादश मुखी श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 12 अप्रैल 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा : 12.04.2025, शनिवार को दिव्य कलश यात्रा (प्रातः 9 बजे से), निकाली जाएगी एवं पंचाग पूजन, देव आवाहन, जलाधिवास, प्रसाद वितरण किया जाएगा। वैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 13.04.2025, रविवार…