गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद के स्थित नफीस चौराहा के नजदीक से आरटीओ ने बालू से लदे दो ओवरलोड को लेकर ट्रकों को सीज कर दिया। वही दोनों ट्रकों को सीज होने के बाद वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। दोनों के ट्रक के चालक ट्रकों को छोड़कर फरार हो गए वही ट्रकों को आरटीओ ने गुन्नौर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है कोतवाल अखिलेश प्रधान का कहना है कि आरटीओ ने ओवरलोड के चलते सीज किए है ।
