गुरुजन तपस से तमस को दूर करते हैं – फादर पी विक्टर



बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गुरुजनों के सम्मान में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

गाजीपुर -सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ईश-प्रार्थना से हुई।प्रार्थना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती कनीज एवं धर्म भगिनियों के साथ देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन एवं मदर टेरेसा के चित्रों पर माल्यार्पण किया।विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर गुरुजनों को सम्मानित किया।तमस दूरकर ज्ञान को प्रकाशित करने के प्रतीक स्वरूप गुरुजनों ने दीप प्रज्वलित किया। प्रियांजलि के नेतृत्व में कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं ने गुरुजनों के सम्मान में समूह नृत्य किया।स्कूल क्वायर ने गुरुजनों के सम्मान में समूह गान किया।कक्षा बारहवीं की छात्रा विदुषी सिंह ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन-वृत्त पर प्रकाश डाला।सीनियर वर्ग की छात्रा अक्षिता एवं पूर्वी ने युगल-नृत्य कर गुरुजनों को आह्लादित कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए फादर ने कहा कि गुरुजन अपने तपस अर्थात् तपस्या से तमस अर्थात् अंधकार को दूर करते हैं।गुरुजनों के बिना न कोई डॉक्टर बन सकता है न इंजीनियर, न कोई कलक्टर बन सकता है न न्यायाधीश।गुरुजन समाज रूपी काया के मेरुदंड हैं अतः उस मेरुदंड के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना एवं सम्मान देना हमारा धर्म बनता है ; क्योंकि गुरुजनों की तपस्या एवं कृपा से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है।
इस अवसर पर अदिती, रितिका,मान्या एवं गार्गी ने कुशल मंच संचालन किया।स्कूल कैप्टन आदित्य यादव एवं अंकिता यादव के नेतृत्व में हाउस कैप्टन एवं स्पोर्ट्स कैप्टन ने सुंदर मंच सज्जा किया और विद्यालय परिसर में कुशल अनुशासन-प्रबंधन किया।