समाज जागरण
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा खेमे में पसरा हुआ अब हलचल में तब्दील हो गया है। साथ-साथ जिला अध्यक्ष के लिए संभावित दावेदार उचित प्लेटफार्म के साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी अपने दावेदारी पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक मिली जानकारी अनुसार यही तथ्य सामने आ रहे हैं कि पहले मंडल फिर जिला और उसके बाद प्रदेश के अध्यक्ष बदले जाएंगे लेकिन अगर प्रदेश अध्यक्ष को घोषणा पहले हो गई तो जिले में जिला अध्यक्ष की दावेदारी करने वाले दावेदारों की मेहनत पर पानी भी फिर सकता है।
फिलहाल जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, बिजुरी और जैतहरी राजेंद्रग्राम क्षेत्र से कई भाजपा नेता अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने की जुगत में हैं। हालांकि कुछ नेता कार्तिकेय की भांति ब्रह्मांड के चक्कर मतलब दिल्ली और भोपाल की परिक्रमा कर रहे हैं या कर चुके हैं या करने ही वाले हैं। तो कुछ नेताओं ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए दिल्ली, भोपाल के साथ-साथ स्थानीय राजनैतिक स्तंभों की परिक्रमा भी कर डाली है।
राजनैतिक गलियारों में चर्चा का दौर जारी
हालांकि अनूपपुर की आम और खास जनता जानना चाहती है कि अगला भाजपा जिलाध्यक्ष कौन होगा और कई नामों की चर्चा पक्ष और विपक्ष के साथ- साथ राजनैतिक गलियारों में हो रही है। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि जिला मुख्यालय अनूपपुर, राजेंद्र ग्राम में भाजपा संगठन की सेहत थोड़ी खराब मालूम पड़ रही है इस बात का ठीकरा जिला मुख्यालय के भाजपा नेताओं पर पूरा का पूरा फोड़ना सही नहीं होगा।
कोतमा विधानसभा क्षेत्र से ये हैं दावेदार
अब जब संगठन चुनावों का आगाज हो चुका है ,ऐसे में कोतमा विधानसभा क्षेत्र केदावेदार जिले के दिग्गज भाजपा नेताओं की गुड लिस्ट में शामिल हैं। कोतमा विधानसभा क्षेत्र से जिन नाम की चर्चा हो रही है उनमें लवकुश शुक्ल, अजय शुक्ला ,प्रेमचंद यादव एवं हनुमान गर्ग के नाम शामिल है।कई मायनों में स्वाभाविक है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को लीड देने वाला कोतमा विधानसभा क्षेत्र दावेदारी के मामले में इस बार मुखर होकर सामने आएगा। बताया जा रहा है पिछले संगठन चुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष के दावेदार के रूप में आए लव कुश, अजय शुक्ला, प्रेमचंद यादव और हनुमान गर्ग क्षेत्र से दावेदारी कर रहे हैं। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रास्ते भाजपा में पैठ बनाने वाले जितेंद्र सोनी इस बार दावेदारी के पूरे मूड में दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से सोनी के अलावा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रामअवध सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, के नाम शामिल है।
ये भी दावेदारी में शामिल
तमाम दावेदारों में 2 ऐसे दावेदार हैं, जिन्हें पूर्व मंत्री की पसंद माना जा रहा है। जिन नाम में अनिल कुमार गुप्ता, सिद्धार्थ शिव सिंह, जिलों के छत्रपों के काफी नजदीक हैं ऐसे में उनकी दावेदारी को कम आंकना नहीं चाहिए। कुछ दावेदार नीति निर्धारण संगठन के गुड लिस्ट के भी है। जिम पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से हीरा सिंह श्याम का नाम चर्चाओं में है ।वहीं कुछ अनुभव की एक लंबी फेहरिस्त के साथ मैदान में हैं। ग्रामीण अंचल से भी भाजपा जिला अध्यक्ष पद के दावेदार दावेदार बताए जाते हैं जिनमें जिला कार्य समिति सदस्य रामनारायण उरमलिया एवं जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी के नाम भी चर्चाओं में है ।कुल मिलाकर संघ, संगठन और सत्ता पक्ष का समग्र आशीर्वाद प्राप्त करने में जो सफल होगा वही भाजपा जिलाध्यक्ष बन पाएगा।