हांसी के महिला महाविद्यालय में लगा रक्तदान शिविर, सांसद वत्स रहे मुख्यातिथि



वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी, व्यवसायी एम पी शर्मा, सुमन शर्मा, दलबीर सैनी भी थे विशेष रूप से मौजूद


हिसार/हांसी(राजेश सलूजा): सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डा. सुरेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एन.एस.एस व रेड रिबन क्लब द्वारा उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षा के अग्रदुत महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मैडिकल कैंप व रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सभा सांसद जनरल डी.पी. वत्स ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी, समाजसेवी डॉ एस.एस मान, कर्नल आर.एस. बेरवाल, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. दलबीर सैनी, नगर परिषद के पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुमन शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।



कार्यक्रम का शुभारंभ डी.पी. वत्स द्वारा दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों के स्वागत में महाविद्यालय की छात्रा सिमरन (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने गायन प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ सुरेश गुप्ता ने डी पी वत्स का परिचय देते हुए बताया कि इनका जन्म हांसी के गांव थुराना में हुआ। इन्होंने एम.बी.बी.एस., एम.एस. की शिक्षा प्राप्त की। वे एक भारतीय राजनेता, भारतीय सेना के सेवानिवृत लेंफ्टिनेंट जनरल और हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व प्रमुख हैं। मंच का संचालन डा. गीता दहिया ने किया।
मेडिकल कैंप में 125 छात्राओं ने आंखों , 30 छात्राओं ने त्वचा व 15 छात्राओं ने दांतों की जांच करवाई। रक्तदान शिविर में लगभग 70 यूनिट रक्तदान किया गया। प्राध्यापिकाएं मधु कक्कड़, डॉ सविता मलिक, शीलू कुमारी, राजबाला शर्मा सहित महाविद्यालय का अन्य स्टाफ तथा छात्राएं मौजूद थीं।

फ़ोटो: शिविर का शुभारंभ करते हुए सांसद डी पी वत्स। साथ में वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी, व्यवसायी एम पी शर्मा व प्राचार्य डॉ सुरेश गुप्ता हैं।