हैप्पी बर्थडे टू यू,बैसाख शुक्ल चतुर्दशी महर्षि मेंहीं अवतरण डे

प्रातः स्मरणीय अनंत श्री विभूषित महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 140 वीं जयंती आज

पटना/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

बैसाख शुक्ल चतुर्दशी दिनांक 22 मई, दिन- बुधवार 2024 को देश विदेश के संतमतावलंबी अपने परम पूज्य गुरुदेव का अवतरण दिवस आज धूम धाम से मनाएंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए महर्षि मेंहीं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री प्रकाश प्राण ने बताया कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी देश विदेश के अनुयायी बीसवीं सदी के महान संत महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 140 वीं जयंती 22 मई को समारोह पूर्वक मनाएंगे।इस पावन जयंती को लेकर देश के विभिन्न सत्संग मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। महासभा कार्यालय सबौर आश्रम में भी गुरू स्नेही स्वामी आशुतोष जी महाराज के पावन सानिध्य में उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि जयंती दिन 22 मई को सुबह 5 बजे से प्रभात फेरी एवम शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सुबह 6 बजे से स्तुति विनती होगी। पाठ के बाद आरती होगी। सुबह 8 बजे से सभी मंदिरों में पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रारम्भ होगा, इसके बाद महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज की तस्वीर पर भी माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद अतिथि सत्संग प्रेमी कतारबद्ध होकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सुबह 11 बजे दिन से सामूहिक भंडारा शुरू होगा, 2 बजे दिन से विशेष कार्यक्रम भजन कीर्तन स्तुति कि साथ प्रारम्भ होगा। ग्रन्थ पाठ के बाद महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा प्रकाश डालेंगे। आरती के बाद कार्यक्रम समापन की घोषणा होगी।