*हार्डकोर नक्सली श्रीकांत पासवान गिरफ्तार, गया, औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने धर दबोचा।*



दैनिक समाज जागरण,
राकेश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ गया

गया (बिहार) गया जिले की खिजरसराय थाना पुलिस, एसटीएफ और औरंगाबाद पुलिस की मदद से संयुक्त छापामारी में हार्डकोर नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ गुदर पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 26 अप्रैल 2010 को वादी मोहम्मद इस्लाम के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि साहू ट्रेडर्स खिजरसराय से 250 बोरी ट्रक पर गेहूं लाद कर आ रहे थे कि रास्ते में डेवा ग्राम चिमनी भट्ठा के पास पहुंचे तो देखें कि 15 से 20 की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों द्वारा पहले से सड़क के बीचो-बीच ट्रक को रोक दिया और नक्सलियों द्वारा ट्रक से हमें उतार कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था।
इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड संख्या 96/10 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। गठित टीम को छापामारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर खिजरसराय थाना की पुलिस की टीम द्वारा एसटीएफ एवं औरंगाबाद पुलिस के मदद से कांड में फरार नक्सली श्रीकांत पासवान उर्फ गुदर पासवान को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड में संलिप्त 12 नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार नक्सली पर औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना में विभिन्न मामलों में कई दर्जनों कांड दर्ज है।