दुर्गा पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन

रिपोर्ट फारूक अंसारी दैनिक समाज जागरण बिजनौर

धामपुर ,दुर्गा पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि संस्था की कोआर्डिनेटर श्रीमती प्रवेश कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि संस्था की जिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा भारद्वाज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम में संस्था के बारे में 3 बातें प्रमुखता से बताई गई नंबर 1 संस्था जैविक खेती एवं वृक्षारोपण पर विशेष कार्य कर रही है। नंबर 2 आर्थिक रूप से पिछड़े बालकों -बालिकाओ को स्वाबलंवी बढ़ाने हेतु अनेक रोज़गार परक कार्यक्रम संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं। नंबर 3 हरियाली तीज कार्यक्रम पर मेहंदी लगाने में कुशल बालिकाओं द्वारा मेहंदी लगवा कर, उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना है। ताकि वे सभी अपने त्यौहार को भी प्रसननता के साथ घर में मना सके । कार्यक्रम में अनेक खेल, गतिविधियां, नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। तीज क्वीन को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की थीम राजस्थानी परिधान एवं अपनी संस्कृति के बारे में 1 मिनट लगातार बोलना रहा। कार्यक्रम में उपस्थित गण उदिता सिसौदिया, रीटा चौहान, अर्चना, अनिता सैनी, सुनीता कुमारी, पवन देवी, प्रियंका अग्रवाल, अनुश्री, अनुष्का भारद्वाज, कपिजा मिश्रा, दीप शिखा राजपूत, पूजा रानी, बबीता रानी, अलका रानी, शिखा, नीरजा चौहान, रेनू, शिक्षा कौर, सुमन, पुष्पा रानी, मीनाक्षी रानी, शुभाली श्याम, नीतू रानी, माला, नीरज कुमारी, भूवि, तिथि, आदि। तीज क़्वीन उदिता सिसौदिया , दीपशिखा राजपूत,प्रिया अग्रवाल, *डांस विजेता रुचि अग्रवाल , तिथि, एवं भूवि चौहान रही।
कार्यक्रम में जज की भूमिका सुनीता चौहान प्राचार्या पीडीएम महाविद्यालय पुरैनी एवं सविता गहलौत पूर्व प्रधानाचार्या कन्या इंटर कालेज धामपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। अभिषेक भारद्वाज का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा है।