दुर्गा पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन

रिपोर्ट फारूक अंसारी दैनिक समाज जागरण बिजनौर

धामपुर ,दुर्गा पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि संस्था की कोआर्डिनेटर श्रीमती प्रवेश कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि संस्था की जिला अध्यक्ष श्रीमती पूजा भारद्वाज ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम में संस्था के बारे में 3 बातें प्रमुखता से बताई गई नंबर 1 संस्था जैविक खेती एवं वृक्षारोपण पर विशेष कार्य कर रही है। नंबर 2 आर्थिक रूप से पिछड़े बालकों -बालिकाओ को स्वाबलंवी बढ़ाने हेतु अनेक रोज़गार परक कार्यक्रम संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं। नंबर 3 हरियाली तीज कार्यक्रम पर मेहंदी लगाने में कुशल बालिकाओं द्वारा मेहंदी लगवा कर, उन्हें आर्थिक लाभ पहुंचाना है। ताकि वे सभी अपने त्यौहार को भी प्रसननता के साथ घर में मना सके । कार्यक्रम में अनेक खेल, गतिविधियां, नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। तीज क्वीन को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की थीम राजस्थानी परिधान एवं अपनी संस्कृति के बारे में 1 मिनट लगातार बोलना रहा। कार्यक्रम में उपस्थित गण उदिता सिसौदिया, रीटा चौहान, अर्चना, अनिता सैनी, सुनीता कुमारी, पवन देवी, प्रियंका अग्रवाल, अनुश्री, अनुष्का भारद्वाज, कपिजा मिश्रा, दीप शिखा राजपूत, पूजा रानी, बबीता रानी, अलका रानी, शिखा, नीरजा चौहान, रेनू, शिक्षा कौर, सुमन, पुष्पा रानी, मीनाक्षी रानी, शुभाली श्याम, नीतू रानी, माला, नीरज कुमारी, भूवि, तिथि, आदि। तीज क़्वीन उदिता सिसौदिया , दीपशिखा राजपूत,प्रिया अग्रवाल, *डांस विजेता रुचि अग्रवाल , तिथि, एवं भूवि चौहान रही।
कार्यक्रम में जज की भूमिका सुनीता चौहान प्राचार्या पीडीएम महाविद्यालय पुरैनी एवं सविता गहलौत पूर्व प्रधानाचार्या कन्या इंटर कालेज धामपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। अभिषेक भारद्वाज का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा है।

  • पटना में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार पटना जिले के सोगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में युवाओं द्वारा होली को लेकर झुमटा…
  • सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत चालक फरार
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के साया परसा मुख्य मार्ग के समीप नहर के किनारे टहल रहे एक युवक की तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया…
  • छिटपुट घटनाओं को छोड़कर होली शांतिपूर्ण संपन्न
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखण्ड में छिटपुट मामूली घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।हालांकि होलिका दहन रविवार को रात्रि में किए जाने को लेकर होली का त्योहर दो दिन मनाया गया। नबीनगर के कुछ देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को भी होली का…
  • परंपरागत उल्लास के साथ किया गया होलिका दहन
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर में गुरुवार को रात्रि 10.40 बजे पुनपुन नदी छठ घाट के समीप पूरे विधि विधान और परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार भक्त प्रह्मद राक्षस कुल मे…
  • बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद तस्कर फरार
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नगर पंचायत नबीनगर क्षेत्र के वार्ड 8 मंगल बाजार पानी टंकी के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद किया गया है । थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना पर पी एस आई श्याम बाबू एवंम पीटीसी…