समाज जागरण दीपक सरकार
छत्तरपुर थाना कांड स0-74/25, दि0-24.04.2025 धारा-103 (1)/3 (5) BNS वादी मुन्ना कुमार उम्र २२ वर्ष पिता मदन यादव ग्राम दिनादाग टोला देवताही पो० कउवल थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा दिनांक 24.04.25 को लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक 03/04/2025 की शाम करीब 4:00 बजे इनकी मां शान्ति देवी एवं बहन बकरी को खूंटा बांध रही थी कि इतने में इनके गोतिया के 1. कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव 2. रंजू कुमारी उस 22 वर्ष पिता लखन यादव 3. अंजू कुमारी मे 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउअल थाना छतरपुर के द्वारा लकड़ी के पीढ़ा से मृतिका के गर्दन में मारी जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जहां इलाज के दौरान दिनांक 24.04.25 को इसकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक महोदया पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के तीनों प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पूछताछ में सभी अभियुक्त के द्वारा अपना अपराध काबूल करते हुए बताया गया कि जमीन बंटवारा को लेकर इन लोगों में पहले से से विवाद था। और उस दिन मृतिका अभियुक्त लोग के जमीन में बकरी को खूंटा बांध रही थी। जिसमें इन लोगों में विवाद हुआ था और पास में ही रखा हुआ पीढ़ा से उसके गर्दन में मार दी जिससे वह जख्मी हो गई।
गिरफ़्तार आरोपियों का नाम पताः-
1. कुलमनिया देवी उम्र 42 बर्ष पति लखन यादव
2. रंजू कुमारी उस 22 वर्ष पिता लखन यादव
3. अंजू कुमारी मे 19 वर्ष पिता लखन यादव सभी ग्राम देवताही पोस्ट कउअल थाना छतरपुर जिला पलामू ।
गठित पुलिस टीम (SIT):-
1. पु०अ०नि सह थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद
2. पु०अ०नि घनश्याम मिश्रा, अनुसंधानकर्ता छतरपुर थाना
3. पु०अ०नि सुशील उरांव छतरपुर थाना
4. महिला आरक्षी 1089 गूंजा कुमारी एवं महिला आरक्षी 51 पूनम कुंवर
5. महिला थाना महिला पुलिस बल
6. सशस्त्र बल छत्तरपुर थाना पलामू ।
