हिट वेव का शिकार हुए प्रधानाध्यापक अस्पताल मे भर्ती

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 29 मई 2024 एक तरफ बिहार के एसीएस के.के.पाठक का आदेश है तो दूसरी तरफ आसमान से अग्नि के जैसा बरसता प्रचंड गर्मी का प्रकोप।शिक्षक से लेकर विद्यार्थियों तक की मजबूरी उनके जीवन के लिए खतरा का सबब बनते जा रहा है।भीषण गर्मी से छात्रों का हाल बेहाल है तो वहीं शिक्षकों की दिनचर्या पर भी दिन प्रतिदिन प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से शिक्षक डिप्रेशन का शिकार बन रहे है। आए दिन कही न कही दुर्घटनाएं हो रही है और इसका खामियाजा कही शिक्षक तो कही छात्र को भुगतना पड़ रहा है।।मंगलवार को नबीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय बैरिया दक्षिणी के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर हिट वेव का शिकार हो गए।विद्यालय से लौटने के क्रम मे दोपहर मे हिट वेव का शिकार होकर बेहोश होकर गिर पड़े किसी तरह लोगो ने उन्हे रेफरल अस्पताल नबीनगर मे भरती कराया जहां उनकी चिकित्सा की गई।मंगवार को नबीनगर का तापमान 46 डिग्री था। गौरतलब है कि इस वर्ष छात्रों और शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नही हुई है। एसीएस के के पाठक के फरमान पर अभी भी विद्यालय का संचालन सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक है जबकि शिक्षको को विद्यालय मे 1.30 बजे तक रहना है।जबकि लू चलने और हिट वेव का कही रेड तो कहीं एलो अलर्ट सरकार ने जारी किया है।