बाल मंदिर स्कूल में 150 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच

उमरिया।बदलते मौसम के कारण लोगों में तरह-तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है। वहीं गलत खानपान के कारण भी लोगों में कई प्रकार की गंभीर बीमारियां पनप रही हैं तथा विटामिन की कमी के कारण बच्चों का बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह के शॉपिंग सेंटर के पास स्थित बाल मंदिर स्कूल में महिला मंडल ऑफिसर्स क्लब द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मालवीय के निर्देशन में आयोजित शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय मुख्य अतिथि की मौजूदगी में लगभग डेढ़ सौ बच्चों का स्वास्थ्य बच्चों की हाइट एंड वेट जांच की गई। इसके अलावा आंख, कान और नाक से संबंधित रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

बांटे गए प्रशस्ति पत्र

इस दौरान अर्चना मालवीय द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। जिन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में बाल मंदिर की झांकी में भाग लिया था। इस अवसर पर बच्चों के माता- पिता तथा महिला मंडल की अर्चना दुबे सचिव, श्रीमती मल्ल (सचिव बाल मंदिर), अनिता सिंह (प्राचार्य), मिन्टी साहू (सांस्कृतिक सचिव), रानू सेलट संरक्षक बाल मंदिर सहित ऑफीसर्स क्लब कार्यकारिणी सदस्य व संरक्षक उपस्थित रहे। पालकों ने इस पहल की खूब प्रशंसा की।