दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) एवं जनपद मे 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाने के सम्बन्ध में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में बताया गया कि सम्बन्धित विभागों से माइक्रोप्लान उपलब्ध करा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि माइक्रोप्लान के तहत कार्य कराना सुनिश्चित करें और निरन्तर मानीटरिंग करते रहे, जो माइक्रोप्लान तिथिवार निर्धारित है उसके तहत कार्य कराये जाये। उन्होने निर्देशित किया कि दस्तक अभियान के तहत आंगनबाड़ी एवं आशा का प्लान बनाकर घर-घर जाकर अभियान के तहत कार्य किये जाये। उन्होंने पंचायती राज विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक गांव/वार्ड में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, एन्टी लार्वा छिड़काव, फागिंग, नालों की सफाई करायी जाये। बैठक में बताया गया कि डेंगू के 07 मरीज भर्ती किये गये है जिनका ईलाज चल रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। सीएचसी पट्टी में जलभराव के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी पट्टी को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान की साप्ताहिक बैठक करायी जाये और महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी उपलब्ध कराये।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। आशाओं द्वारा जो भी प्रसव कराये जाये उनके मानदेय का भुगतान समय से कराया जाये। सीएचसी में प्रसव की समीक्षा में पाया गया कि कालाकांकर में प्रसव की प्रगति खराब है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रगति में सुधार लायें। पुरूष नसबन्दी की समीक्षा में पाया गया कि अगस्त माह में 27 नसबन्दी करायी गयी है जिन सीएचसी की प्रगति शून्य पायी गयी उसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि प्रगति में सुधार लायें। आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के जांच की फीडिंग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि फीडिंग की प्रगति में सुधार लायें। आभा आईडी के सम्बन्ध में बताया गया कि 44 प्रतिशत बन गया है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आभा आईडी शत प्रतिशत बनायी जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
इसी प्रकार बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत, पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, आभा आई0डी0, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, मातृ-मृत्यु समीक्षा, यूपी हेल्थ डैसबोर्ड, परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ ंपर चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं तथा जनता से जुड़ी योजनाओं का बेहतर तरीके से संचालन करें, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे, दी गयी जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक के उपरान्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।