कांके विधायक समरीलाल के मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, जाति प्रमाण पत्र रद्द करने का मामला

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,
राँची (झारखंड ) 01 मार्च 2023:- न्यूज़

राँची: राज्य जाति छानबीन समिति के द्वारा कांके के लोकप्रिय विधायक श्री समरीलाल का जाति प्रमाण पत्र खारिज किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की एकल पीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार एवं सुरेश बैठा की अपील की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले में एकल पीठ के आदेश के खिलाफ रोक लगाने से फिलहाल इनकार किया है। कोर्ट ने कहा की 29 मार्च को मामले की विस्तृत सुनवाई होगी।

इससे पहले राज्य सरकार और सुरेश बैठा की ओर से कोर्ट को बताया गया कि समरी लाल मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं, उनके पूर्वज माइग्रेट होकर झारखंड आए हैं. प्रतिवादी समरी लाल की ओर से अधिवक्ता कुमार हर्ष कोर्ट में उपस्थित हुए.पूर्व में हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट ने समरी लाल याचिका स्वीकार करते हुए राज्य छानबीन समिति द्वारा समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने को गलत करार दिया था।

साथ ही राज्य छानबीन समिति द्वारा समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र को खारिज किए जाने के आदेश को रद्द कर दिया था. जिसे सुरेश बैठा और राज सरकार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में चुनौती दी है। हाईकोर्ट की एकल पीठ ने अपने आदेश में कहा था कि सरकार दोबारा कमेटी बनाकर नियमानुसार समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच करा सकती है. एकल पीठ ने समरी लाल के मामले में अपने आदेश में कहा था कि राज्य सरकार विजिलेंस सेल गठित करेगी, जो समरी लाल के जाति प्रमाण पत्र की जांच करेगी।

अगर विजिलेंस सेल की रिपोर्ट में यह बात आती है कि उन्हें जो जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया वह सही है तो केस को ड्रॉप कर दिया जाएगा और समरी लाल को नोटिस भी जारी नहीं की जाएगी. श्री समरी लाल से बात चीत पर उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना की शिकार हो गया है एक गरीब का बेटा जब से विधायक बना है सभी को दिकत हो रही है , उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से चुनाव लड़ रहे है कभी भी जाति प्रमाणपत्र की जरूरत नही पड़ी लेकिन जैसे एक गरीब घर का बेटा विधायक बना लोगो के आँखों में कांटा गड रहा है । मैने जमीनी स्तर से राजनीतिक सुरुवात की थी मेरे पिता जी रिम्स में साफ सफाई कर के लोगो की सेवा की थी। आज मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है।