हाई स्कूल टेकर व एजुकेशन एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाई



दैनिक समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख,राधेश्याम कोरी


बेलतरा । हाई स्कूल टेकर में बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया इस अवसर पर ग्राम के प्रथम नागरिक अभिमन्यु सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत टेकर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरुआत हुई शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 135 वी जयंती पर हाई स्कूल टेकर के छात्र छात्राओं ने बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया सरपंच ग्राम पंचायत टेकर अभिमन्यु सूर्यवंशी के द्वारा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को श्रीफल भेंट कर सम्मान किया साथ ही छात्र-छात्राओं ने भी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया इसी कड़ी में संस्था में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुति दी, वृक्षारोपण एवं छात्र संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुई।
उक्त कार्यक्रम में शास.हाई स्कूल टेकर की प्राचार्या श्रीमती नसीम बेगम, व्याख्याता श्रीमती रेवती शर्मा, व्याख्याता अर्जुन लाल सोनवानी, व्याख्याता रुप नारायण पटेल,शास.पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक साहू जी, प्राथमिक विद्यालय के विजय नापित,व संतोष कुमार तंबोली उपस्थित रहे। इसी कड़ी में 5 सितंबर शिक्षक दिवस को ही जय गंगा एजुकेशन अकैडमी बस स्टैंड उसराभांठा (नेवसा) का शुभारंभ हुआ था आज 1 वर्ष पूरा हुआ इस अवसर पर शिक्षक दिवस संस्था के छात्र-छात्राएं बड़े ही धूमधाम से मनाया उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय संवाददाता राधेश्याम कोरी का स्वागत संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया श्री कोरी अपने उद्बोधन में कहा शिक्षक एक ऐसे व्यक्तित्व है जो न केवल भविष्य के निर्माता हैं, बल्कि राष्ट्र के निर्माता भी है।किसी भी बच्चे के भविष्य को सुनहरा बनाने में माता-पिता के अलावा अगर किसी का सबसे बड़ा योगदान होता है तो वो है शिक्षक कई बार तो माता-पिता से भी बड़ी भूमिका शिक्षक निभाते हैं। शिक्षक की डांट पड़ती है तो समझ आता है कि जीवन में अनुशासन का होना कितना जरूरी है। शिक्षक दिवस के मौके पर संस्था के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा सभी बच्चे अच्छे नंबर से अंक हासिल कर क्षेत्र समाज व गांव का नाम रोशन करें उक्त कार्यक्रम में एजुकेशन एकेडमी संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।