सरकार द्वारा गठित त्रिसदस्यीय समिति में कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा के मनोनयन से बेहतर होगी उच्च शिक्षा : वीसी डा. अशोक कुमार

मधेपुरा/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

उच्च शिक्षा को बेहतर और उन्नयन बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित त्रिसदस्यीय समिति में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा के मनोनयन से मधेपुरा विश्वविद्यालय अंतर्गत शिक्षा जगत में काफी खुशी का माहौल है। खुशी का इजहार करते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक सह श्री कृष्णा विश्वविद्यालय , उदाकिशुनगंज के माननीय कुलपति डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि यह हम लोगों के लिए गौरव का क्षण है कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय के परामर्श से उच्च शिक्षा बेहतर होगी। वर्तमान समय के अनुसार छात्र-छात्राओं के हित का ख्याल रखते हुए रोजगारों परख शिक्षा का समावेश पाठ्यक्रम में हो। शिक्षार्थी पढ़ाई के उपरांत नौकरी और रोजगार शत-प्रतिशत कर सके, यह वर्तमान पीढ़ी की मांग भी है ।
छात्र जीवन से ही वित्तीय प्रबंधन की जानकारी भी आवश्यक है ताकि मीन राशि से भी बेहतर जीवन जी सके न्यून राशि से भी बेहतर जीवन जी सके, इन सभी विषयों पर ध्यान देंगे। गुरु शिष्य की परंपरा की शुरुआत माननीय कुलपति महोदय का दूर दृष्टिकोण दर्शाता है कि छात्रों के पलायन को रोक कर गुरु व संस्थान में लाना चाहते हैं ताकि शिक्षार्थी, शिक्षित व ज्ञानी बन सके।
इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य भगवान कुमार मिश्रा, अनुदानित डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज भटनागर, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, प्रोफेसर अभय कुमार, प्रोफेसर सच्चिदानंद सचिव, प्रोफेसर गजेंद्र नारायण यादव , प्रोफेसर विजेंदर मेहता, प्रोफेसर संजीव, प्रोफेसर रणधीर, प्रोफेसर बृजेश कुमार राय, अमल किशोर सौरभ कुमार आदि शामिल थे।