हिमाचली मटर बिखेर रहा सब्जी मंडियों में किसान को कीमती स्वाद-.किसान बेहद खुश

सीपीएच हैड डेस्क दैनिक समाज जागरण-
चंडीगढ़/शिमला

सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की शानदार दस्तक, किसानों को मिल रहे बेहतर दाम
राजगढ़ ।
हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में राजगढ़ क्षेत्र से इन दिनों मटर का सीजन पीक पर है परंतु बीते दो दिनों से भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से मटर की फसल को कुछ नुकसान भी पहूंचा है । इस साल की सर्दियों में 2023 में इस वर्ष कम बारिश होने के चलते मटर की फसल की पैदावार किसानों द्वारा औसतन बताई जा रही है जोकि तय समय से करीब एक पखवाड़ा पहले तैयार हो गई है । बारिश होने के कारण सब्जी मंडी सोलन में कम आवक होने से वीरवार को मटर का भाव 50/- रूपये रहा । जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं ।
किसानों के अनुसार हालांकि इससे पहले राजगढ़ व सोलन मंडी में मटर का रेट औसतन 30 से 40 रूपये रहा ।
ट्रांस्पोर्टर प्रदीप ब्रागटा ने बताया कि बीते वर्ष भी सोलन मंडी में मटर अधिकतम 40 रूपये प्रति किलोग्राम बिका था। जबकि वर्ष 2021 में सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर 60 रूपये प्रति किलोग्राम तक बिका । कृषि विभाग के अनुसार मौसम में आए बदलाव के कारण जहां इस वर्ष मटर का उत्पादन भी कम होना बताया जा रहा है। बता दें हर वर्ष मार्च के अंतिम व अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में राजगढ़ क्षेत्र में मटर की पहली फसल निकलना आरंभ होती है । इसके उपरांत टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रांसबीन का सीजन आरंभ हो जाएगा ।
राजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन मटर से लदी गाड़ियां प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन के अतिरिक्त सनौरा में पहूंच रही है । पहाड़ी मटर की देश की मंडियों में काफी मांग रहती है ।
आढ़ती विनोद कुमार ने बताया कि इन दिनों मटर मंडियों में 35 से 50 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है । यदि यह रेट स्थिर रहा तो किसानों को मटर फसल से अच्छा लाभ मिलेगा ।।

बता दें कि कृषि विभाग राजगढ़ के प्रभारी एसएमएस हीरा लाल आजाद किसानों को जागृति कदम अनुसार इस वर्ष विभाग द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में 76 क्ंिवटल मटर का बीज एचपीएम-1 किस्म का उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें तीन क्ंिवटल मटर बीज डेमोस्ट्रेशन के तौर पर कोटी पधोग के किसानों को दिया गया है । उन्होंने बताया कि मटर का बीज किसानों को अनुदान पर 80 रूपये प्रतिकिलो उपलब्ध करवाया गया ।
इनका कहना है कि नकदी मिली इन फस्लों से राजगढ़ क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी में क्रांतिकारी बदलाव आया है ।
दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि टीम को अनेक प्रगतिशील किसानों ने बातचीत में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर लघु व सीमान्त किसानों द्वारा नकदी फसलें उगाई जा रही है जिससे हर परिवार का रहन सहन का स्तर बढ़ा है । हर घर में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो गई है । सब्जी मंडी प्रभारी राजगढ़ सौरव हिमराल ने बताया कि अधिकतर फसलें सीधे तौर पर निजी मंडियों में बिक रही है ।

  • सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का किया गया आयोजन
    दैनिक समाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठीप्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट…
  • 27 में किदवई नगर से टिकट के लिए रैली निकाल नवीन पंडित ने दिखाई कानपुर में ताकत
    सुनील बाजपेईकानपुर। 2027 में होनेवाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मंशा से शक्ति प्रदर्शन की शुरुआत कर दी गई है। जिसमें एक नाम पार्षद दल के नेता नवीन पंडित का है । उन्होंने यहां केमिकल के खिलाफ विशाल जन जागरूकता रैली के रूप में जन समर्थन के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा…
  • जमीनी विवाद में देवर ने किया भाभी की हत्या
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार के गया जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना महकार थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और…
  • खलिहान में आग लगने से पांच बीघे खेत की फसल जलकर राख
    समाज जसगर्न पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ मसौढ़ी के कंसारा गांव में रविवार देर रात एक भयावह अग्निकांड हुआ, जिसने किसान नरेंद्र कुमार सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। अचानक लगी आग से उनके खलिहान में रखी मसूर की पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसान को भारी आर्थिक नुकसान…
  • तहसील संपूर्ण समाधान में अपर जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद
    आनंद कुमार.समाज जागरण दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एडीएम रोहित यादव ने जनसुनवाई की . सोमवार को जनसुनवाई में सभी मामलों की शिकायत सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.…