हिमाचली मटर बिखेर रहा सब्जी मंडियों में किसान को कीमती स्वाद-.किसान बेहद खुश

सीपीएच हैड डेस्क दैनिक समाज जागरण-
चंडीगढ़/शिमला

सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की शानदार दस्तक, किसानों को मिल रहे बेहतर दाम
राजगढ़ ।
हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में राजगढ़ क्षेत्र से इन दिनों मटर का सीजन पीक पर है परंतु बीते दो दिनों से भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से मटर की फसल को कुछ नुकसान भी पहूंचा है । इस साल की सर्दियों में 2023 में इस वर्ष कम बारिश होने के चलते मटर की फसल की पैदावार किसानों द्वारा औसतन बताई जा रही है जोकि तय समय से करीब एक पखवाड़ा पहले तैयार हो गई है । बारिश होने के कारण सब्जी मंडी सोलन में कम आवक होने से वीरवार को मटर का भाव 50/- रूपये रहा । जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं ।
किसानों के अनुसार हालांकि इससे पहले राजगढ़ व सोलन मंडी में मटर का रेट औसतन 30 से 40 रूपये रहा ।
ट्रांस्पोर्टर प्रदीप ब्रागटा ने बताया कि बीते वर्ष भी सोलन मंडी में मटर अधिकतम 40 रूपये प्रति किलोग्राम बिका था। जबकि वर्ष 2021 में सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर 60 रूपये प्रति किलोग्राम तक बिका । कृषि विभाग के अनुसार मौसम में आए बदलाव के कारण जहां इस वर्ष मटर का उत्पादन भी कम होना बताया जा रहा है। बता दें हर वर्ष मार्च के अंतिम व अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में राजगढ़ क्षेत्र में मटर की पहली फसल निकलना आरंभ होती है । इसके उपरांत टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रांसबीन का सीजन आरंभ हो जाएगा ।
राजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन मटर से लदी गाड़ियां प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन के अतिरिक्त सनौरा में पहूंच रही है । पहाड़ी मटर की देश की मंडियों में काफी मांग रहती है ।
आढ़ती विनोद कुमार ने बताया कि इन दिनों मटर मंडियों में 35 से 50 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है । यदि यह रेट स्थिर रहा तो किसानों को मटर फसल से अच्छा लाभ मिलेगा ।।

बता दें कि कृषि विभाग राजगढ़ के प्रभारी एसएमएस हीरा लाल आजाद किसानों को जागृति कदम अनुसार इस वर्ष विभाग द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में 76 क्ंिवटल मटर का बीज एचपीएम-1 किस्म का उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें तीन क्ंिवटल मटर बीज डेमोस्ट्रेशन के तौर पर कोटी पधोग के किसानों को दिया गया है । उन्होंने बताया कि मटर का बीज किसानों को अनुदान पर 80 रूपये प्रतिकिलो उपलब्ध करवाया गया ।
इनका कहना है कि नकदी मिली इन फस्लों से राजगढ़ क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी में क्रांतिकारी बदलाव आया है ।
दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि टीम को अनेक प्रगतिशील किसानों ने बातचीत में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर लघु व सीमान्त किसानों द्वारा नकदी फसलें उगाई जा रही है जिससे हर परिवार का रहन सहन का स्तर बढ़ा है । हर घर में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो गई है । सब्जी मंडी प्रभारी राजगढ़ सौरव हिमराल ने बताया कि अधिकतर फसलें सीधे तौर पर निजी मंडियों में बिक रही है ।

  • उद्योग व्यापार मंडल समिति का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)स्थानीय विकासखंड के हाथी बाजार में सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल समिति उत्तर प्रदेश का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर जिले के व्यापारी सम्मिलित हुए इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल समिति के रिक्त पड़े महामंत्री के पद पर मनीष ठाकुर को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी…
  • 16वाँ जनजाति युवा आदान प्रदान का हुआ आयोजन
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)आज शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के नख्खी घाट सोनातालाब स्थित सेंट फ्रांसिस जैवियर्स स्कूल में माई भारत , नेहरू युवा केंद्र वाराणसी ( युवा कार्यक्रम विभाग युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार ) एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित 16वाँ जनजाति युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि…
  • विद्युत उपकेंद्र आयर व उंदी की 03घण्टे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 18मार्च दिन मंगलवार को समय सुबह 9.00बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र आयर तथा उंदी से निकलने वाले समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति (33 केवी विद्युत लाइन पर मरम्मत कार्य हेतु) बाधित रहेगी। आयर, औरा,चंदापुर…
  • चुनाव आयोग के निदेश पर चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक
    दैनिक समाज जागरण 17.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर भारत के चुनाव आयोग के निदेश पर चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951,…
  • किसी भी हाल में श्मशान और जाहेरथान की भूमि में मानगो नगर निगम के कार्यालय को बने नहीं दिया जाएगा ग्रामीण
    दैनिक समाज जागरण 17.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जमशेदपुर मानगो के एनएच 33 स्थित बालिगुमा और गौड़गोड़ा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, सभी ग्रामीण मानगो अंचल कार्यालय और मानगो नगर निगम कार्यालय बनने के प्रस्ताव को बंद करने की मांग की, सैकड़ों ग्रामीणों ने…