हिमाचली मटर बिखेर रहा सब्जी मंडियों में किसान को कीमती स्वाद-.किसान बेहद खुश

सीपीएच हैड डेस्क दैनिक समाज जागरण-
चंडीगढ़/शिमला

सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की शानदार दस्तक, किसानों को मिल रहे बेहतर दाम
राजगढ़ ।
हिमाचल प्रदेश की सुंदर वादियों में राजगढ़ क्षेत्र से इन दिनों मटर का सीजन पीक पर है परंतु बीते दो दिनों से भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से मटर की फसल को कुछ नुकसान भी पहूंचा है । इस साल की सर्दियों में 2023 में इस वर्ष कम बारिश होने के चलते मटर की फसल की पैदावार किसानों द्वारा औसतन बताई जा रही है जोकि तय समय से करीब एक पखवाड़ा पहले तैयार हो गई है । बारिश होने के कारण सब्जी मंडी सोलन में कम आवक होने से वीरवार को मटर का भाव 50/- रूपये रहा । जिससे किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं ।
किसानों के अनुसार हालांकि इससे पहले राजगढ़ व सोलन मंडी में मटर का रेट औसतन 30 से 40 रूपये रहा ।
ट्रांस्पोर्टर प्रदीप ब्रागटा ने बताया कि बीते वर्ष भी सोलन मंडी में मटर अधिकतम 40 रूपये प्रति किलोग्राम बिका था। जबकि वर्ष 2021 में सब्जी मंडी सोलन में पहाड़ी मटर 60 रूपये प्रति किलोग्राम तक बिका । कृषि विभाग के अनुसार मौसम में आए बदलाव के कारण जहां इस वर्ष मटर का उत्पादन भी कम होना बताया जा रहा है। बता दें हर वर्ष मार्च के अंतिम व अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में राजगढ़ क्षेत्र में मटर की पहली फसल निकलना आरंभ होती है । इसके उपरांत टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रांसबीन का सीजन आरंभ हो जाएगा ।
राजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन मटर से लदी गाड़ियां प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सोलन के अतिरिक्त सनौरा में पहूंच रही है । पहाड़ी मटर की देश की मंडियों में काफी मांग रहती है ।
आढ़ती विनोद कुमार ने बताया कि इन दिनों मटर मंडियों में 35 से 50 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है । यदि यह रेट स्थिर रहा तो किसानों को मटर फसल से अच्छा लाभ मिलेगा ।।

बता दें कि कृषि विभाग राजगढ़ के प्रभारी एसएमएस हीरा लाल आजाद किसानों को जागृति कदम अनुसार इस वर्ष विभाग द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में 76 क्ंिवटल मटर का बीज एचपीएम-1 किस्म का उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें तीन क्ंिवटल मटर बीज डेमोस्ट्रेशन के तौर पर कोटी पधोग के किसानों को दिया गया है । उन्होंने बताया कि मटर का बीज किसानों को अनुदान पर 80 रूपये प्रतिकिलो उपलब्ध करवाया गया ।
इनका कहना है कि नकदी मिली इन फस्लों से राजगढ़ क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी में क्रांतिकारी बदलाव आया है ।
दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि टीम को अनेक प्रगतिशील किसानों ने बातचीत में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर लघु व सीमान्त किसानों द्वारा नकदी फसलें उगाई जा रही है जिससे हर परिवार का रहन सहन का स्तर बढ़ा है । हर घर में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो गई है । सब्जी मंडी प्रभारी राजगढ़ सौरव हिमराल ने बताया कि अधिकतर फसलें सीधे तौर पर निजी मंडियों में बिक रही है ।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…