तिलौथू रोहतास
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से भारतीय हॉकी टीम में खेलने वाले गोलकीपर पंकज रजक आज अपने पिता ददन रजक जी के साथ हजारीबाग से जन्मभूमि तिलौथू बहुत ही कम समय के लिए आए। आने की सूचना मिलते ही उनके प्रशंसक घर पर ही फूल माला लेकर स्वागत करने पहुंचे। समाजसेवी सत्यानंद कुमार, योगेंद्र कुशवाहा, सरैया पंचायत के मुखिया संजय चौधरी, उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता, तिलौथू उपमुखिया अजित कुमार गुप्ता, राजू मारकोनी, अनिक कौशल सहित सैकड़ों प्रशंसक पंकज रजक से मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी। फिलहाल पंकज 8 देश के साथ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और अभी दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। अपने नानी घर झारखंड के हजारीबाग में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। दिल्ली और रांची इनका प्रमुख प्रशिक्षण स्थल है। 2020 के विधानसभा चुनाव में रोहतास जिला निर्वाचन आयोग के चुनाव आइकॉन भी बने थे। बहुत जल्द एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक खेलों में पंकज रजक दिखेंगे।