होली होम पब्लिक स्कूल बरवाला के छात्र छात्राओं ने प्रतापगढ़ फार्म का किया शैक्षणिक भ्रमण



हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा): सिविल अस्पताल मार्ग पर स्थित होली होम पब्लिक स्कूल बरवाला के छात्र छात्राओं का सहशैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया| इसके अंतर्गत इन छात्र छात्राओं को झज्जर में स्थित प्रतापगढ़ फार्म का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया| स्कूल डायरेक्टर संजीव सिंगला ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण में पांचवी से दसवीं कक्षा तक के 185 छात्र छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया| प्रतापगढ़ फार्म में छात्र-छात्राओं को हरियाणा की लोक संस्कृति के अंतर्गत ग्रामीण जीवन के खान-पान, वेशभूषा, यातायात के साधन, कृषि के तौर तरीके व लोक जीवन पद्धति के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला| इसके अलावा छात्र छात्राओं ने साहसिक गतिविधियों, आधुनिक झूलों व परंपरागत खेलों आदि का भरपूर आनंद लिया| इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा, उत्साह व उमंग का संचार हुआ और उन्होंने खूब रोमांचित अनुभव किया| इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर संजीव सिंगला, सचिव नूतन, मुख्य शिक्षिका हिना कथुरिया, सलाहकार नवीन कुमार, मीनाक्षी, नीतू, हरमीत, ममता, डिंपल, मीनाक्षी रेखी, भावना, प्रिया, सीमा तनेजा, सुमित कुमार व रिंकू आदि मौजूद रहे|