होली एकता , भाईचारा का प्रतीक -शौलू

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर, पलामू (झारखंड) 5 मार्च 2023:-

पलामू जिले के चैनपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन शैलेन्द्र कुमार शौलु, प्रभु राम जी, नंद कुमार पासवान जी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शैलू ने कहा कि होली एकता और भाईचारा का प्रकिक है।होली भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्रभु जी ने कहा कि होली का इतिहास बहुत पुराना है। इस पर्व से वैमनस्य मिटता है समाज में एकजुटता बढ़ती है, नंद कुमार पासवान जी ने कहा कि होलिका दहन में समाज में व्याप्त बुराई को जला देना चाहिए।होली मिलन में दुगोला का भी आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू पासवान, रंजीत पासवान,मनोज पासवान,मनोज कुमार संटू पासवान,राम प्रसाद,संतोष गुप्ता,आवधेश पासवान,विनोद पासवान(व्यास) गुड्डे पासवान, जय प्रकाश,विकाश कुमार, छोटू आदि सैकड़ों अभिभावक गन उपस्थित थे।