शाजापुर।। तनोड़िया फाल्गुन माह के आगमन से पहले ही नगर में होली महापर्व की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। परंपरा अनुसार माघ पूर्णिमा के शुभअवसर पर नगर के 3 स्थानों पर पटेल लालसिंह यादव के नेतृत्व में रामलीला चौक, बस स्टैंड, मां लाल माता मंदिर परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन कर होली का डंडा गाड़ा गया। इसी तरह नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में सैकड़ों स्थानों पर होली के डंडे गाड़े गए, जिससे वातावरण में उल्लास और रंगों की छटा बिखरने लगी है।