माइयां सम्मान योजना की राशि ने महिलाओं को किया उत्साहित।
राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। रंगों का पर्व होली प्रखंड समेत आस पास के क्षेत्र में होली शुक्रवार/शनिवार को शांतिपूर्ण और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।बीते 13 मार्च की रात्रि होलिका दहन के पश्चात 14 मार्च व 15 मार्च तक होली मनाया गया। होली के इस त्योहार में सभी वर्गों के लोग सब भेद-भाव भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और होली की बधाईयां दे रहे थे। इस मौके पर गली-मुहल्लों में नवयुवकों और बच्चे समेत महिलाएं भी होली और लोक गीतों की धुनों पर थिरकते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व का आनंद उठाया।इस होली में माइयां सम्मान योजना से मिली राशि ने महिलाओं को काफी उत्साहित किया।पुरुषों के मुकाबले महिलाएं थी ज्यादा उत्साहित।वही बच्चों ने भी होली में कोई कसर नहीं छोड़ी घर आंगन सभी रंगीन कर दिए। चौक,चौराहे पर लगे डीजे पर होली की गीतों की धुन पर खूब थिरके और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी।