दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखण्ड में छिटपुट मामूली घटनाओं को छोड़कर होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया ।हालांकि होलिका दहन रविवार को रात्रि में किए जाने को लेकर होली का त्योहर दो दिन मनाया गया। नबीनगर के कुछ देहाती क्षेत्रों में शुक्रवार को भी होली का त्योहार मनाया गया जबकि नगर पंचायत क्षेत्र सहित अन्य अधिकांस जगहों पर होली का त्योहार शनिवार को मनाया गया।लोग खासकर नवयुवक और बच्चे सुबह से ही रंगों में सराबोर होकर सड़क और गलियों में निकले और रंगो का त्योहार होली का खूब आनंद उठाते हुए एक दुसरे को रंग लगाए। वहीं होली का उमंग हो और हुड़दंग न हो तो होली का मजा भी नहीं। नवयुवकों की टोली द्वारा दोपहर तक शांतिपूर्ण माहौल में रंग अबीर के साथ होली हुड़दंग करते देखे गए और साउंड बॉक्स और डी जे पर खूब ठुमका भी लगाए।वहीं शाम मे लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए गले मिले और होली की शुभकामनाएं दिया। जगह जगह पर लोगो ने होली का गीत बजाकर खूब आनंद उठाया। वहीं शांति और सौहार्द के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहे।