देवप्रतिमाओं का सम्मानजनक विसर्जन हमारी जिम्मेदारी : दीनदयाल

बीडीओ हरहुआ ने मूर्ति विसर्जन के लिए तालाबो का किया निरीक्षण
*देवी प्रतिमाओं का सम्मानजनक विसर्जन पूर्व चयनित स्थल पर हो होगी।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
बीडीओ हरहुआ दीनदयाल व ज्वाइंट बीडीओ वी0पी0 वर्मा ने दुर्गा प्रतिमाओ के सुचारू रूप से विसर्जन के दृष्टिगत शुक्रवार को हरहुआ , मोहाँव, अटेसुआ , उदयपुर तालाबो का निरीक्षण किया।
बीडीओ हरहुआ ने संबंधित सचिवो को तालाबो की साफ-सफाई और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं हरहुआ अमृतसरोवर मे पानी न होने की स्थिति को देखते हुए सचिव को तत्काल तालाब मे पानी भरवाने के भी निर्देश दिए।
बीडीओ हरहुआ ने कहा कि देवी प्रतिमाओ से लोकमानस की आस्था जुड़ी होती है और देवप्रतिमाओ का सम्मानजनक विसर्जन हमारी जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा, सेक्रेटरी जयप्रकाश भारती, गौरव विश्वकर्मा , अमितेश श्रीवास्तव सहित पूजा पांडाल के पदाधिकारी मौजूद रहे ।