मगरकेला में भीषण सड़क हादसा।भारी वाहन ने शिक्षिका को रौंदा।मौत।

राजनगर :- राजनगर – सरायकेला मुख्य मार्ग के नव प्राथमिक विद्यालय मगरकेला के पास तेज रफ्तार बल्कर (केमीकल ले जाने वाला गाड़ी) ने स्कुटी सवार महिला को अपने चपेट में लेने लिया. जिससे उसकी की दर्दनाक मौत हो गई है. स्कूटी सवार महिला की पहचान राजनगर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनारडीह के प्रधान शिक्षिका मनीषा ग्रेस केंदलुना के रुप में की.घटना के बाद बल्कर के चालक मौके देख कर फरार हो गया. घटना की सुचना स्थानीय को मिलने के पश्चात थाना प्रभारी अमीश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर बल्कर गाड़ी को जब्त किया एव़ लाश को अपने कब्जे में लिया. घटना दिन के लगभग दस बजे की बतायी जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका मनीषा ग्रेस केदलुना ने अपनी स्कूटी संख्या जेएच 22 इ- 6293 से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय सरायकेला जा रही थी. जैसे ही नव प्राथमिक विद्यालय मगरकेला के पास पहुंची तो सरायकेला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बल्कर संख्या जेएच 05 डीएन – 5450 ने स्कुटी के अगले हिस्से में ठोकर मार दी. जिससे सकुटी सवार महिला अनियंत्रित होकर गाड़ी के चक्का में आ गए. बल्कर का चक्का महिला के शिर एवं हाथ पर चढ़ जाने से महिला की घटना स्थल में ही मौत हो गई.
डीएसई कार्यालय जा रही थी महिला
बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनारडीह की प्रधान शिक्षिका मनीषा ग्रेस केदलुना जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय सरायकेला जा रही थी.डीएसइ ने ग्यारह बजे सभी प्रधान शिक्षकों को बुलाया है. सरायकेला में ही वेट एंड हाइट मशीन भी प्रधान शिक्षकों के बीच दिया जाना है.