मुंबई में महंगा हुआ घर और कार चलाना, सीएनजी 6 रुपये और पीएनजी का भाव 4 रुपये बढ़ा

प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाए जाने से मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दाम आज से बढ़ गए हैं.

केंद्र सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाए जाने से सीएनजी (CNG Price) और पीएनजी (PNG Price) के दाम बढ़ गए हैं. मुंबई में बढ़ी हुई कीमतें 04 अक्टूबर 2022 से लागू कर दी गई हैं. दिल्ली में सीएनजी के दाम 8 से 12 रुपये बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि रसोई में इस्तेमाल होने वाली गैस पीएनजी की कीमतों में भी इजाफा होने वाला है.

केंद्र सरकार ने एपीएम गैस की कीमतों को बढ़ा दिया है जो सीएनजी (Compressed Natural Gas) और पीएनजी (Piped Natural Gas) के दामों में बढ़ोत्तरी की वजह बताई जा रही हैं. सरकार ने एपीएम गैस की कीमतों को 8.57 यूएस डॉलर प्रति मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) कर दिया है. इससे पहले इसकी कीमत 6.1 यूएस डॉलर प्रति मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) थी. इस बढ़ोत्तरी के बाद सीएनजी और रसोई गैस के दाम बढ़ने जा रहे हैं.

दिल्ली में 8 से 12 रुपये बढ़ने की आशंका
एपीएम गैस को ऑटोमोबाइल इस्तेमाल के लिए सीएनजी में परिवर्तित किया जाता है. जबकि, रसोई में इस्तेमाल करने के लिए एपीएम गैस को पीएनजी में बदला जाता है. सरकार के एपीएम गैस के दामों में पिछले सप्ताह बढ़ोत्तरी कर देने से दोनों तरह की गैस के दाम मुंबई में बढ़ गए हैं, जबकि दिल्ली में सीएनजी 8 से 12 रुपये महंगी होने की आशंक जताई जा रही है. वहीं, पीएनजी के दाम भी बढ़ने की आशंका है. कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार एक साल के अंदर एपीएम गैस की कीमतें 5 गुना बढ़ गई हैं. पहले एपीएम की कीमत प्रति MMBTU 1.79 यूएस डॉलर थी जो बढ़कर सितंबर के खत्म होने तक 8.87 प्रति MMBTU पहुंच गई है.