आग लगने से घर का समान जलकर राख

आकिब शेख दैनिक समाज जागरण संवाददाता

कुशेश्वर स्थान पूर्वी के दक्षिणी पंचायत के धरमपुर गांव में बीती मंगलवार की देर रात अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना दो लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के दुखनी देवी पति स्वर्गीय भिखो पासवान के घर में रात्रि के लगभग 12.30 बजे अचानक आग लग गई। घर में सो रहे घुरन पंडित एवं प्रमोद पंडित को नींद खुली तो बाहर निकल कर हल्ला करने लगा।आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गया

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचा और आग के अवशेष को बुझाया।आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है। आग बुझाने के दौरान आग की लपेटा में घर के बगल से गुजर रहे 440 वोल्ट के बिजली तार के जलकर गिरने से इसके चपेट में आकर घुरन पंडित एवं प्रमोद पंडित झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 भगवान दास ने बताया कि घायल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर है। शाम में उसे छुट्टी दे दी जाएगी। मुखिया मो0 इस्माइल ने अगलगी के घटना की सूचना सीओ को दिया। इस संबंध में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर आपदा विभाग से मिलने वाले सहायता राशि दिया जाएगा। इधर पीड़ित परिवार को बाबा कुशेश्वर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सुखा राहत का पैकेट दिया।राहत पैकेट में आटा, चावल,दाल,सतू,नमक चुरा,आलू प्याज,दूध, बिस्कुट तथा मशाला था। मौके पर संस्था के पूर्व सचिव अमित पौद्दार, उज्जवल सोनी, चंदन चौपाल,किशन कुमार साह, कुंदन प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।