आदिवासी समन्वय समिति के विश्व आदिवासी दिवस समारोह में उमड़ी भीड़

फुलचांद पारित, समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, नीमडीह

चांडिल : आदिवासी समन्वय समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा गांगूडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरुषों की भीड़ उमड़ी। मुख्य अथिति सुखराम हेम्ब्रम ने आदिवासी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन दिनों हर जगह हर पल सरकार द्वारा आदिवासियों को छलने का काम किया जा रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा कि आदिवासी हर जगह अपने हक और अधिकार से वंचित हो रहे हैं। अब आदिवासियों को अपनी हक की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी जिसके लिए आदिवासी समाज अब अपने हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती के साथ खुद लड़ने में सक्षम है। जिप सदस्य ज्योतिलाल माझी ने कहा कि आदिवासी समुदाय को संगठित होना होगा। जब तक आदिवासी समुदाय एक मंच पर शामिल नहीं होगा शोषण बंद नहीं होगा। देबेन माझी ने कहा कि उच्च शिक्षा से ही आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। कुसुम कमल सिंह ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एकजुटता के साथ शिक्षा जरुरी है। अमर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों को बांटने का काम कर रही है जिसे हम होने नहीं देंगे। सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पातकुम दिशोम पारगाना रामेश्वर बेसरा, जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल बेसरा व सविता मार्डी, ईचागढ़ प्रमुख गुरुपद मार्डी, श्यामल मार्डी, डमन बास्के, प्रकाश मार्डी, जयराम सिंह सरदार, लोचन मारडी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।