आद्रा नक्षत्र मे अंतिम सोमवार को सोखा बाबा मंदिर में उमड़ा जन सैलाब

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 1 जुलाई 2024 सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर के मंगल बाजार स्थित सुप्रसिद्ध सोखा बाबा मंदिर मे आद्रा नक्षत्र के अंतिम सोमवार को पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालु लाइन मे लग कर पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार किए। यों तो सोखा बाबा मंदिर मे प्रतिदिन पूजा अर्चना के लिए भक्त आते रहते हैं है लेकिन सोमवार के दिन का विशेष महत्व है। आद्रा नक्षत्र में ऐसी मान्यता है कि सोखा बाबा के पूजन से किसानों को कृषि कार्य के लिए विशेष फलदाई होता है।प्रसाद के रूप मे सोखा बाबा को गुड़ चढ़ाया जाता है। आद्रा नक्षत्र मे मंदिर परिसर के बाहर मेला भी लगता है।आस पास के क्षेत्रों के अतिरिक्त झारखंड राज्य सहित दूर दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते है। मंदिर परिसर मे कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं है सिर्फ एक पिंड है।ऐसी मान्यता है कि सोखा बाबा भगवान शिव के ही अंश है।इस मंदिर की विशेषता है कि सर्प एवम अन्य विषैले जीव जंतुओं के काटे हुए व्यक्ति जो भी भक्ति भाव से इस मंदिर में आता है वह बिना चिकित्सा के ठीक होकर अपने घर लौटता है।शांति और सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर मे महिला पुलिस सहित पुलिस के जवान एवम स्वयंसेवक भी मुस्तैद देखे गए।