*गले मिल सेवई की मिठास संग बांटी ईद की खुशियां।

समाज जागरण अनिल कुमार

हरहूआ वाराणसी। हरहूआ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सोमवार को ईद-उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर मुस्लिम बंधुओं ने अमन-चैन की दुआ मांगी ।नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिले और सेवई की मिठास संग एक दूसरे संग खुशियां बांटी। हिन्दू-मुश्लिम एकता को भाईचारे में सेवई के स्वाद संग दिखा। हरहुआ क्षेत्र के हरहुआ बाजार में तीन ,काजीसराय में दो स्थानों, तेवर, पलहीपट्टी, शिवरामपुर, आयर , रसूलपुर में नमाज सकुशल सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply