मानवता: घायल मोर को पहुंचाया बन विभाग कार्यालय

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र रहनकला टोल पर रविवार को एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को किसी आवारा जानवरों ने हमला बोलकर घायल कर दिया था। वहाँ से निकल रहे स्थानी समाजसेवी एम एस ठाकुर ने मोर को घायल अवस्था में देखा तो वह रुक गए। उन्होंने घायल अवस्था में पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर को उठाया और तत्काल वन विभाग टीम को फोन पर सूचना दी, लेकिन किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों का फोन नहीं उठा। स्थानीय पत्रकार तत्काल घायल मोर को वन विभाग छलेसर लेकर पहुंचे। उन्होंने घायल मोर को डिप्टी फॉरेस्टर दिनेश चाहर को सुपुर्द कर दिया। साथ ही उन्होंने घायल मोर के जल्द उपचार करने की अपील की। इस तरह की मानवता की मिसाल पेश करने पर स्थानीय समाजसेवी एम एस ठाकुर की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। लोंगों का कहना है कि स्थानीय पत्रकार ने बेजुबान की जान बचाने के लिए मानवता की मिसाल पेश की है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट