मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स दिव्यांग को घसीट-घसीटकर मार रहा है. वह दिव्यांग के तन से लिपटी चादर तक खींच लेता है. इससे उसकी दिव्यांगता दिखाई देने लगती है. इस पूरे तमाशे को लोग मूक दर्शन बनकर देखते हैं. कोई शख्स पीटनेवाले को रोकने की कोशिश नहीं करता. लोगों पर दिव्यांग की चीख-पुकार का भी कोई असर नहीं होता. शख्स दिव्यांग को बड़ी देर तक ये दरिंदगी करता रहता है. इस दौरान जीआरपी के जवान भी कहीं नजर नहीं आते. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर ससनी फैल गई थी.
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो है तो 20 फरवरी का, लेकिन वायरल अभी हो रहा है. यह घटना ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर घटी. एक रेलवे कर्मचारी को लगा कि ट्रेन की चादरें कोई चोरी कर रहा है. इस बीच उसकी नजर एक दिव्यांग पर पड़ी. उसे लगा कि उसने रेलवे की सफेद चादर चुरा ली है. व तमतमाता हुआ दिव्यांग के पास गया. उसने आव देखा न ताव, न कोई पूछताछ की और सीधा उस पर टूट पड़ा. उसने सबसे पहले उसे घसीटा और प्लेटफॉर्म पर पटक दिया.
दिव्यांग को लगातार पीटता रहा शख्स
उसके बाद शख्स ने दिव्यांग को जमीन पर घसीटना शुरू किया. उसकी छाती पर पैर रखकर खड़ा हो गया. उसके दोनों हाथ खींच दिए. इस दौरान उसने पीड़ित की चादर भी खींच ली. इससे उसकी दिव्यांगता नजर आने लगी. उसने पीटने वाले शख्स से बचने की बहुत कोशिश की. लेकिन, वहां से हट नहीं सका. मारपीट के इस ड्रामें के दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ थी, लेकिन कोई पीड़ित को बचाने आगे नहीं आया. लोग तमाशबीन बनकर नजारा देखते रहे.