आउटसोर्सिंग के तहत बहाल डीईओ से पुनः परीक्षा लेने को लेकर निकाला है पत्र
परीक्षा को रद्द नही करने पर सभी डीईओ एकजुट होकर करेंगे हड़ताल
अररिया ।
स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत बहाल डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुन: परीक्षा लेने को लेकर पत्र जारी किया गया है। इसको लेकर जिले के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में एकजुट हुए जहां परीक्षा रद्द करने को लेकर सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सिविल सर्जन को आवेदन दिया है। हालांकि सिविल सर्जन के द्वारा भी डाटा एंट्री ऑपरेटर का आवेदन देने के बाद अपर निदेशक से मार्गदर्शन मांगा है। आवेदन देने के बाद लौटे सैकड़ो डाटा एंट्री ऑपरेटर ने बताया कि कई वर्षों से हम सभी डाटा ऑपरेटर बहाल हैं। समय-समय में एजेंसी द्वारा हम सभी का टंकण जांच एवं परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें हम सभी सफलतापूर्वक पास होते आ रहे हैं। वर्तमान में चयनित उर्मिला इंटरनेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भी जब हम सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर को लैपटॉप दिया गया था।उस समय भी टंकण परीक्षा पास करने के बाद ही लैपटॉप दिया गया था।हम सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर अल्प वेतन भोगी है। नव चयनित एजेंसी द्वारा बार-बार टंकण जांच एवं परीक्षा आयोजित करने से हम सभी का मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। सभी डाटा एंट्री डाटा एंट्री ऑपरेटर ने यह भी बताया कि हम लोगों को सिविल सर्जन को आवेदन देने के बाद सिविल सर्जन भी हम लोगों की बात को गंभीरता से लेते हुए अपर निदेशक से मार्गदर्शन मांगा है। परीक्षा रद्द नहीं होने के बाद सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर शांतिपूर्वक हड़ताल पर चले जाएंगे।