बजबजा रही नालियां सड़कों पर बह रहा पानी, बंगलों में तैनात सफाई कर्मी
फोटो 03
धनपरी। नगर पालिका के लगभग एक सैकड़ा कर्मचारी साफ सफाई के कार्य मे लगे हुए हैं, जिसमें 28 वार्डों नियमित साफ सफाई की व्यवस्था बनाई गई हैं लेकिन इसके बावजूद भी वार्डों में नालियों में गंदगी भरी पड़ी हैं। साफ सफाई के अभाव में वार्डों में नाली का का गंदा,बदबू दार पानी रोड में बहने से लोगों के निकलने में समस्या उत्पन्न हो रही है। नगरपालिका के जिम्मेदारोंं द्वारा इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सड़क पर गंदा पानी
बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 22 में थाना चौक के पास नाली पर बने कन्वर्टर पूरी तरह से चोक, जर्जर हो जाने के चलते नगरपालिका से पानी सप्लाई होते ही गंदगी से रोड से निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं वार्ड नंबर 22 चोटानी मोहल्ला के पास कन्वर्ट सालों से चोक होने के चलते गंदा पानी रोड में बहता है वार्ड वासियों के द्वारा नगर पालिका में कई बार उक्त समस्या को लेकर ज्ञापन दिए जाने के बाद भी समस्या सुधारने का नाम नहीं ले रही है।
चोक हुईं नालियां
वार्ड नंबर 17 अंग्रेजी शराब दुकान से लेकर विलियस नंबर 1 चौक तक खुली नालियों के ऊपर 4-5 फिट लम्बा सीमेंटकत स्लाइडर से नाली को ढका गया है बाकी जगह को सफाई के लिए छोड़ गया है। जब से नाली को स्लाइडर से ढका गया है वाडवासियों का कहना है कि नाली की सफाई न होने के चलते नाली कचरे से चौक हो गई है नाली के बाहर से गंदा पानी बहने लगा है जिससे वार्ड वासी परेशान देखे जा रहे हैं।
बंगलों में तैनाती
नगर में साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं चुनाव के पूर्व वार्डों में जो साफ सफाई देखने को मिलता था अब वह देखने को नहीं मिल रहा है जबकि वही नगर पालिका वही अधिकारी कर्मचारी सिर्फ सीएमओ बदले से साफ सफाई पूर्व की तरह देखने को नहीं मिल रहा है। वार्डों में किसी तरह साफ सफाई की जाती है लेकिन नालियों की साफ सफाई महीनों बीत जाने के बाद भी सफाई न होने के चलते नालिया चौक हो रही है मच्छरों का प्रकोप देखा जाता है वार्ड वासी परेशान हो रहे हैं।