सड़क निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे अँचल कार्यलय।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता, राजनगर(झारखंड)

राजनगर(2 अप्रैल 2024):- राजनगर के हेंसल से आरआईटी आदित्यपुर तक बनने वाली सड़क में जमीन अधिग्रहण में भु -अर्जन द्वारा दिया गया नोटिस को जमीन दाता लेने से इंकार किया जा रहा है।इस मामले को लेकर अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा ने मंगलवार को केन्दमुंडी, विश्रामपुर एवं हेंसल के जमीन दाताओं के साथ बैठक की।अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार की उपस्थित बैठक में जमीन दाताओं ने अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि सड़क बनने का हमलोग विरोध नहीं कर रहें हैं।सड़क बनना भी चाहिए। लेकिन सड़क बनने में जो जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है।अधिग्रहित जमीन के एवज में सरकार ने प्रति डीस्मिल के हिसाब से जो राशि दी जा रही है, वह बहुत कम है।मार्केट रेट से भी कम मुआवजा राशि मिलने के कारण हमलोग नहीं ले रहें हैं. जो जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, उसके बदले में अन्य जगह पर लेना चाहेंगे तो नहीं ले पायेंगे।
इधर अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा ने कहा कि जमीन दाताओं ने जो मांग किया है।यहां इसका फैसला नहीं होगा।इस मामले को उच्चाधिकारियों को जानकारी देंगे।
मालूम हो कि सरायकेला से राजनगर होते हुए मुनीडीह ( चक्रधरपुर) तक जाने वाली सड़क मे भी जमीन अधिग्रहण का सही मुआवजा नहीं देने के कारण सड़क निर्माण कार्य अभी भी अधुरा है. जमीनदाता कई दाफे मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की गई मगर अभी तक मुआवजा राशि नहीं बढ़ाया जा सका है. हेंसल से आरआईटी आदित्यपुर तक बनने वाली सड़क मे भी जमीन दाताओं ने मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है.