मैं बहुत सजती हूँ,संवरती हूँ,जब तेरे शहर से गुजरती हूँ – उज़्मा

छत्तीसगढ़ बिलासा साहित्य मंच और प्रेस क्लब का आयोजन

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

बिलासपुर। राहत इंदौरी सहित कई मशहूर शायरों के साथ देश के कई शहरों में मंच सांझा करने वाली जानी मानी शायरा उज़्मा अख़्तर ने बिलासपुर प्रेस क्लब में अपनी शानदार ग़ज़लों से समां बांधा।
छत्तीसगढ़ बिलासा साहित्य मंच और प्रेस क्लब ने मंगलवार को गजल कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के संयोजक कवि व्ही. व्ही.रमन किरण, सुनील शर्मा, भास्कर मिश्रा, नीरज धर दीवान थे। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की पूर्व अध्यक्ष उज़्मा अख़्तर ने जहां अपने गजलों की प्रस्तुति दी वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विरेन्द्र गहवई रहे।

उज़्मा ने “आज का कारोबार मत करना,पत्थरों की यहां हुकुमत है”, “जिंदगी भर की ये जरूरत है,प्यार सबसे अज़ीम नेमत है”,”मैं तो बस एक इंसान हूँ, लोग कहते हैं उज़्मा मुझे” आदि शेर और शायरी से श्रोताओं मनोरंजन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रोता ताली बजाते रहे। उज़्मा अख्तर ने प्यार,बेवफाई,किस्मत,जिंदगी के साथ ही कई विषयों पर अपना क़लाम पेश किया। उज़्मा ने जब अपना खास कलाम “मैं बहुत सजती हूँ,संवरती हूँ,जब तेरे शहर से गुजरती हूँ, अब ये आलम है तेरी चाहत का,रोज जीती हूँ, रोज मरती हूँ” तरन्नुम में पेश किया तो प्रेस क्लब का हाल श्रोताओं के तालियों से गूंज उठा। हर किसी की जुबान से वाह-वाह निकलता रहा। उज़्मा ने कई छोटी बहर की ग़ज़ल भी तरन्नुम के साथ पेश किए। बहुत अदब और शानदार तरीके से उन्होंने करीब एक घंटे तक महफ़िल का समां बांधे रखा। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार व गजल प्रेमी राजेश दुवा के आग्रह पर गजल और नज़्म का अंतर भी समझाया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेयी, डॉ. अजय पाठक, डॉ. देवधर महंत, अंजनी कुमार तिवारी, सुनीता मिश्रा, लता मिश्रा, संजय पांडेय, राकेश पांडेय, डॉ. मंतराम यादव,अजय सिंह,संतोष शर्मा आदि मौजूद थे। ऐसी शख्सियत का होना नाज़ की बात-गहवई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विरेन्द्र गहवई ने कहा कि ये हम सब के लिए बहुत ही नाज़ और फ़क्र की बात है कि ऐसी शख्सियत हमारे शहर में मौजूद हैं। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी और आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रेस क्लब अक्सर इस तरह के आयोजन करता है। उन्होंने श्रोताओं का आभार जताते हुए भविष्य के आयोजनों में शिरकत करने का आग्रह किया।