पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा-‘मैंने कोहली को किया था मैसेज’

सलमान ने बताया कि कोहली को उनका मैसेज करना एशिया कप 2023 के सबसे वायरल क्षणों में से एक बन गया था. पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले सलमान ने यह नहीं बताया कि उन्होंने विराट को क्या लिखा था

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्रिकेट मैदान पर लड़ाई के बारे में सब जानते हैं. जब भी दोनों दिग्गज आमने-सामने होते हैं तो कहासुनी जरूर होती है. पिछले साल आईपीएल में भी दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी. गंभीर लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटर थे और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल रहे थे. एक मैच के अंत में दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. उस मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी आगा सलमान ने विराट को मैसेज किया था. इसका खुलासा सलमान ने खुद किया है. उन्होंने कहा है कि जब भारत के दोनों दिग्गजों के बीच आईपीएल के दौरान बहस हुई थी तब उन्होंने विराट को मैसेज भेजा था.

सलमान ने बताया कि कोहली को उनका मैसेज करना एशिया कप 2023 के सबसे वायरल क्षणों में से एक बन गया था. पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने वाले सलमान ने यह नहीं बताया कि उन्होंने विराट को क्या लिखा था. सलमान ने कहा कि उनके मन में कोहली के लिए बहुत सम्मान है और उन्होंने मैसेज की शुरुआत “विराट भाई” से की थी. कोहली और गंभीर की लड़ाई में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी शामिल थे. बाद में नवीन और विराट ने वनडे विश्व कप के दौरान एक-दूसरे से हाथ मिलाया था