IAS छवि रंजन: जमशेदपुर डीसी बनने के लिए कर रहे थे लॉबिंग, मुसीबत आते देख प्राइवेट जॉब का कर रहे थे प्लान

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 05 मई 2023:-झारखंड एक ऐसा राज्य बन गया है। जहां के छह आईएएस अधिकारियों से ईडी ने पूछताछ कर ली है. इन छह में से दो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. ईडी ने अभी तक पूजा सिंघल, राम निवास यादव, राजीव अरुण एक्का, छवि रंजन, विनय चौबे और कर्ण सत्यार्शी (शराब मामले में छत्तसीगढ़ ईडी ने पूछताछ की है. जिसमें मनरेगा घोटाला मामले में पूजा सिंघल और छवि रंजन को जमीन संबंधी घोटाले में गिरफ्तार किया गया है. अब आगे क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारी का असर पूरे झारखंड में देखने को मिल रहा है. जिला कार्यालय से लेकर सचिवालय तक में ऐसा सन्नाटा पसरा रहता है जैसे हर अधिकारी को अपनी बारी का इंतजार हो।

गिरफ्तार छवि रंजन कर रहे थे जमशेदपुर डीसी बनने के लिए लॉबिंग

ब्यूरोक्रेट लॉबी में एक बात की चर्चा जोरों पर है कि छवि रंजन रांची डीसी की कुर्सी जाने के बाद सत्ता के गलियारे में पूरी कोशिश कर रहे थे कि उन्हें जमशेदपुर बतौर डीसी बना कर भेज दिया जाय,इसके लिए वो सत्ता शीर्ष के कुछ लोगों के साथ लॉबिंग कर रहे थे, लेकिन आए दिन मीडिया में उनके बारे में छपने के बाद ऐसा नहीं किया जा पा रहा था, लेकिन छवि रंजन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे थे, बताया जा रहा है कि अगर और कुछ दिनों तक उनपर ईडी गिरफ्तारी की गाज नहीं गिरती तो अपने मंसूबे में कामयाब भी हो जाते लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

फंसता देख कर रहे थे प्राइवेट सेक्टर की ओर जाने की हो रही थी तैयारी

रांची डीसी से उनका तबादला समाज कल्याण विभाग में कर दिया गया, बताया जाता है कि उनका मन वहां नहीं लग रहा था, इधर ईडी ने भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया था. अपने आप को पूरे मामले में फंसता देख आईएएस छवि रंजन प्राइवेट सेक्टर की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे, कुछ लोगों का कहना है कि डीसी रहते छवि रंजन ने जो पैसा अवैध जमीन घोटाले से कमाया है उसे कहीं इनवेस्ट कर खुद प्राइवेट सेक्टर का रुख करने की तैयारी में थे. इसके लिए वो अपने करीबियों से बार-बार डिस्कस कर रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।