आईसीआईसीआई (ICICI) और  एचडीएफसी (HDFC) बैक का छतरपुर में शाखा का खुलना इंजीनियर सुरेश कुमार के पहल का परिणाम है।*

समाज जागरण दीपक सरकार

पलामू :छत्तरपुर करीब 4 साल पहले इंजीनियर सुरेश कुमार ने छतरपुर की जनता को बैंकों में हो रहे समस्या को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन को चिट्ठी लिखी थी और टॉप मैनेजमेंट को यहां की समस्याओं से अवगत कराया था।  छतरपुर की जनता बैंकों की सेवा के लिए इतना परेशान रहती है कि गर्मी के दिनों में लोग लाइन में खड़े-खड़े बेहोश हो जाते है। अकेले एस बी आई बैंक, छतरपुर ब्रांच में 4.5 लाख से ज्यादा ग्राहक है। इतने सारे लोगों को वर्तमान इन्फ्रास्ट्रक्चर से सर्विस देना बैंक कर्मी के लिए बहुत ही मुश्किल काम है। बैंक के ग्राहक दिन दिन भर बैंक के लाइन में खड़े रहते है और मुश्किल से काम हो पाता है।

उपरोक्त समस्याओं से SBI के चेयरमैन को स्वागत कराया गया था। साथ ही साथ आईसीआईसीआई (ICICI) और  एचडीएफसी (HDFC) बैक के मैनेजिंग डायरेक्टर को इंजीनियर सुरेश कुमार के द्वारा चिट्ठी लिखा गया था कि ये बैंक भी छतरपुर में अपने अपने ब्रांच खोले जिससे कि छतरपुर की जनता को बैंकिंग की समस्या से राहत मिल सके। इंजीनियर सुरेश कुमार छतरपुर की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काफी तत्पर रहते है चाहे वो  अपने खर्च पर गर्मी के दिनों में टैंकर से पानी वितरण करना या जनता की की कोई भी समस्या हो।

छतरपुर की जनता के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि उपरोक्त दोनों बैंक  छतरपुर में इंजीनियर सुरेश कुमार के पहल पर  खुल गए है और सेवा देना भी शुरू कर दिए है।
छतरपुर की जनता इंजीनियर सुरेश कुमार को आभार व्यक्त करती है जिन्होंने यहां के लोगों की समस्या को बैंक के टॉप मैनेजमेंट तक पहुंचाया और समस्या का समाधान करवाने में अहम भूमिका निभाई। (बैंको को लिखी चिट्ठी, सलग्न)

Leave a Reply