पंसस प्रतिनिधि गौरांगो दत्त के पहल पर 19 वर्षीय विशाखा लायक का बना पहचान पत्र।

ईचागढ़- कुकड़ू प्रखंड के ओड़िया पंचायत गांव दुलमी लायक बस्ती के स्व विजय लायक के 19 वर्षीय पुत्री विशाखा लायक का कोई पहचान पत्र नहीं था। जिसकी सुचना परिजनों ने स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गौरांगो दत्ता को दिया, जानकारी मिलते ही विषय को संज्ञान में लेते हुए गौरांग दत्त ने विशाखा लायक का पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड तत्काल बना दिया एवं उनका जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड भी जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया । वैसे तो समाजसेवी गौरांग दत्ता यथा संभव समाज के हर छोटे बड़े कार्य को करने के लिए प्रसिद्ध है चाहे वृद्धा पेंशन हो, राशन कार्ड में नाम जोड़ना हो या नया बनाना हो, किसी असहाय रोगी के लिए चिकित्सा करवाना हो आदी सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और इन्हें ट्विटर किंग भी कहा जाता है। आज मुख्य रूप से इस कार्य में मनोज पाल, रोहित दे, हिटलाल दास, काजल चंद्र, जितेन लायक, वीर सिंह लायक आदि उपस्थित थे ।