बिरनाबाड़ी मदरसा नूरुल इस्लाम प्रांगण में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंन।
ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के बिरनाबाड़ी मदरसा नूरुल इस्लाम परिसर में मो. सलीमुद्दीन ने रमजान शरीफ के पवित्र महीने में 26 वां रोज़ा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। वहीं खतीबए इमाम मौलाना शोएब रजा व हाफिज गुलाम यासीन ने मुल्क के अमन शांति एवं वातावरण के लिए किया दुआ। सैकड़ो लोगों ने मगरिब के अजान के बाद रोजा दारों ने खोला रोजा।वही मौलाना शोएब ने कहा आज का आखिरी अशरा है और आज की रात इबादत की रात है इस रात में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में पूरी रात जागर अल्लाह की इबादत करता है। वहीं हाफिज गुलाम यासीन ने बताया कि हदीस शरीफ में आया है की हजारों रातों से अफजल वाला रात लैलतुल कद्र को अल्लाह की इबादत ज्यादा से ज्यादा अकीदतमंद घर से लेकर मस्जिद तक करते हैं। इसी मौके पर सलीमुद्दीन मुस्ताक, सारीक चैयरमेन, फारुक हेदलू,मंसुर कलीम,इसहाक, शाहवाज, मजबुल,उखारु ,अब्दुल जब्बार, अमखुआ, भूलका, सरफुद्दीन अब्दुल कादिर ,फुटा सोएब सहित अन्य लोग मौजूद थे।