समाज जागरण
उमरिया। जिले के पाली थाना घुनघुटी अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर ठेका कार्य कर रही झांझरिया कंपनी की गाड़ियों से ड्राइवर व कंपनी की ही वर्कर की मिली भगत से कंपनी से खुलेआम अवैध डीजल और पेट्रोल की चोरी किए जाने की खबर है ।सूत्र बताते हैं कि शाम 7बजे से पूरी रात चोरी का यह खेल चलता है इतना ही नहीं घुनघुटी में जगह-जगह भारी मा त्रा में डीजल-पेट्रोल का कारोबार इन दिनों जमकर फल फूल रहा है। बताया जाता है कि उक्त कंपनी तीसरी लाइन का कार्य कर रही है और कंपनी में बहुतायत में मशीन एवं भारी वाहन हैं और उन्हें वाहनों से डीजल की चोरी कंपनी के ही कर्मचारियों की मिली भगत से की जा रही है।