बाणसागर थाना में अवैध रेत का परिवहन जोरो परहाथ में हाथ रख बैठे हैं थाना प्रभारी

शहडोल। जिले के अंतर्गत बाणसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों अपराधी गतिविधियां बढ़ गई है जिससे क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। क्षेत्र में कड़ी कानूनी व्यवस्था न होने के कारण युवाओं को अपराध की ओर धकेलना का कार्य अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। थाना प्रभारी के ढुलमुल रवैया के कारण थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़वा क्षेत्र के घाटों पर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का कार्य किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफिया थाना प्रभारी के संपर्क में आकर अवैध परिवहन के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में रेत माफिया को रेत चोरी करने का खुला संरक्षण प्राप्त हो रहा है।

खाकी की खाल में अपराधियों और माफियाओं के पनाहगार

खाकी की खाल ओढ़े हुए कानूनी के रक्षक की जब स्वयं भक्षक बनने लगे तब अपराध का ग्राफ स्वयं ही सीमाएं लांघ जाता है, थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफिया के जलजले और जलवे की कहानी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों की सक्क्ष बनती चली जा रही है। कानून ने जिन्हें खाकी खाल उड़ा कर लोगों की रक्षा करने के लिए जिम्मेदारी और शक्तियां प्रदान की है थाना प्रभारी के संरक्षण में वह कानून का उल्लंघन किया जा रहे हैं। थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी के द्वारा दिए गए संरक्षण के कारण थाना क्षेत्र अपराधियों का पनाहगार बन गया है।

प्रतिबंध के बाद कर रहे रेत की चोरी

नदियों का सीना छलिनी कर अवैध रेत का परिवहन थाना अंतर्गत बड़ी मात्रा में किया जा रहा है ।बुढ़वा क्षेत्र में लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं जिस पर बीट प्रभारी भी चुप्पी साधे बैठा हुआ है। क्षेत्र में रेत माफियाओं के द्वारा पूर्व में एक आरक्षक की गाड़ी चढ़कर हत्या भी कर दी गई थी। सूत्र बताते हैं कि ट्रैक्टर के माध्यम से रेत की अवैध निकासी की जा रही है और लगभग ट्रैक्टर चालक नाबालिक भी है। बुढ़वा क्षेत्र से शहडोल जिला मुख्यालय का सीमा भी लगता है और यहां जिले में बैठे प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं पहुंच पाते हैं। यदि किसी अधिकारियों का निरीक्षण या अन्य कार्य हेतु क्षेत्र में आगमन होना होता है तो माफियाओं के मुखबिर पहले ही उन्हें खबर दे देते हैं।