इमामगंज प्रखंड के प्रैक्टिशनर, अल्ट्रासाउंड नर्सिंग होम संचालक संघ की , गया प्रशासन द्वारा, लगातार छापामारी के विरोध में तीन दिवसीय बंद का ऐलान

दैनिक समाज जागरण ,अनिल कुमार पांडे अनुमंडल संवाददाता ~ शेरघाटी (गया)

इमामगंज (गया) गया जिले के इमामगंज प्रखंड स्थित रानीगंज हाट बाजार कुटिया पर, इमामगंज प्रखंड में संचालित चिकित्सक संघ के द्वारा प्रखंड स्तर के सैकड़ों चिकित्सक नर्सिंग होम संचालक, अल्ट्रासाउंड संचालक, पैथोलैब संचालको, की बैठक अयोजित की गई। बैठक में गया जिला प्रशासन के द्वारा लगातार छापामारी, जांच अभियान, चलाकर नाहक परेशान करने, प्रतिष्ठान को सील करने, नियम विरुद्ध कार्य करने, को लेकर दिनांक 28 मई 2023 से 30 मई 2023 तक तीन दिनो तक प्रखंड स्तर के सभी नर्सिंग होम, पैथोलैब ,अल्ट्रासाउंड, एवं स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक, अपना प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। एवं बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले चिकित्सक, इस बंदी की सुचना अन्य प्रैक्टिशनर को देकर बंदी सफल बनाने का आवाहन किया है, हालांकि इस बंदी से मेडिकल दुकान को अलग रखा गया है। उक्त मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया है कि कि गलत तरीके से चोरी छुपे अगर कोई भी प्रैक्टिशनर इलाज करते पाए जाते हैं तो उन्हें संघ से अलग करते हुए उन पर ₹5000 की आर्थिक जुर्माना किया गया है। संघ के अध्यक्ष डॉ गुप्ता ने बताया कि हमारी बंदी आंशिक तौर पर तीन दिवस के लिए होगी। अगर इस पर भी जिला प्रशासन द्वारा अपनी दमनआत्मक कार्यशैली में बदलाव नहीं किया गया , तब संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। और पूरे जिले में चक्का जाम होगी।
अध्यक्ष ने आगे की कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आज इमामगंज प्रखंड से स्वास्थ्य प्रैक्टिशनर पैथोलैब अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक एक्सरे सेंटर संचालाको की बैठक आहूत की जिसमें 21 सदसीए संचालन समिति का गठन किया गया,l