ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मूर्तियों का हुआ विसर्जन

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र पर्व पर स्थापित 63 प्रतिमा का विसर्जन देर शाम तक पुलिस द्वारा करने का दावा किया गया। मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, बाबतपुर, कठिराव, कुआर, मंगारी,नेवादा, सिंधोरा, गरथमा, ओदार खालिसपुर समेत अनेक स्थानों पर पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को निर्धारित तालाबों में विसर्जित किया गया। इस दौरान माँ के भक्त गाजे बाजे के साथ विदा किये। इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि कुल 63 में से सायँ 7 बजे तक 50 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। देर रात तक सभी मूर्तियों को विसर्जित कर दिया जाएगा।
वही सिंधोरा थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि कुल सिंधोरा क्षेत्र में अधिकृत रूप से 22 मूर्तियों का विसर्जन होना है। आज देर रात तक होने की उम्मीद है।