नागरिक अधिकार मंच की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

फारबिसगंज ।

फारबिसगंज के आलम टोला में नागरिक अधिकार मंच की एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें समाज के युवाओं में बढ़ रहे सूखे नशे को लेकर चिंता व्यक्त की गई,साथ ही नागरिक अधिकार मंच ने आएं दिन सोसल मीडिया व सार्वजनिक मंचों से धार्मिक टिप्पणियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की, मंच ने बैठक में निर्णय लिया की आने वाले दिनों में इस विषयों पर बड़ी चर्चा की ज़रूरत है ताकि आसामाजिक गतिविधियों में शामिल ऐसे लोग और उन्हें संरक्षण देने वाली व्यवस्था को कठोर संदेश जाए,साथ ही बैठक में ‘नागरिक अधिकार मंच’ का नाम बदल कर सीमांचल अधिकार मंच रखने की सहमति बनी, मंच द्वारा निर्णय लिया गया की आगामी 13 अक्टूबर को सूखा नशा और सोसल मीडिया और सार्वजनिक मंचो से धार्मिक भावनाओं को आहात पहुंचाने वाले लोगों पर सामाजिक व प्रशानिक रूप से कड़ा संदेश जाए उस विषय पर चर्चा की जायेगी,बैठक में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष शाहजहाँ शाद, सचिव एकराम अंसारी
मौलाना अब्दुर्रहमान क़ासमी गुड्डू अली संयुक्त सचिव, मौलाना फिरोज़ नोमानी, मौलाना फारूक,पूर्व छात्र नेता सैफ़ अली ख़ान, डॉ मेहताब आलम, हज़रत अली,मुफ्ती जावेद,हाजी तहसीन आलम, मुफ्ती रशीद, कारी हसीब,मास्टर तारिक अनवर,औरंजेब,मुफ्ती याकूब, खत्ताब वसी अंसारी, मोहम्मद बबलू, सरपंच प्रतिनिधि मुखतार आलम,हेफाजुद्दीन, हातिम अंसारी,अफ़ज़ल व अन्य लोग शामिल थे।